कुशीनगर: कप्तानगंज में नहर में नहाने गए एक युवक की डूबकर हुई मौत
कुशीनगर/कप्तानगंज। सखवापार नहर के पुल में नहाते समय एक युवक के डूब जाने की खबर से ग्रामीणो व प्रशासन में अफरा तफरी मच गयी।
युवक की खोजबीन के लिये गुरुवार की देर शाम तक गोताखोरों की मदद ली गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह युवक की लाश चकिया पुल के पास तैरती मिली कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार निवासी
पत्थर कटवा जाति से संबंध रखने वाले शुरेश का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र गुरुवार की शाम को सखवापार नहर में नहाने गया था।
नहर में पानी ज्यादा होने के कारण डूब गया हियुवा के जिला उपाध्यक्ष व महुआ समुदाय के तहसील प्रतिनिधि राजेश साहनी ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार रामप्यारे ने गोताखोरों को बुलवाकर धर्मेंद्र की तलाश शुरू कराई। देवरिया राजवाड़ा की इस बड़ी नहर में पानी अधिक और
बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिल सकी थी। अंधेरा काफी बढ़ जाने की वजह से गोताखोरों को पानी से बाहर निकल जाना पड़ा।
तहसीलदार रामप्यारे ने बताया कि नहर का पानी बंद करा दिया गया है सुबह फिर तलाश कराई जाएगी। जिसके बाद परिजन पूरी रात नहर पर खोजते रहे और
शुक्रवार की सुबह घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर चकिया पुल के पास शव तैरता देख कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाया जिस पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया धर्मेंद्र का परिवार पत्थर तलाश कर सिलबट्टा बना कर बेचता है और
उसी से अपना जीवन यापन करता है इसके परिवार में पति मनीषा और 8 वर्षीय बच्ची बबली है और
यह परिवार पंचायत इंटर कॉलेज के पीछे भलुही मार्ग पर एक छोटे से झोपड़पट्टी में गुजारा करता है।
2- BJP शीर्ष नेतृत्व द्वारा दीपलाल भारती को सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाए जाने पर भाजपाई खुशी से झूम उठे
कुशीनगर खड्डा पूर्व विधायक दिपलाल भारती को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व दवारा
कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज जिले का सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाने जाने पर
स्थानीय कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गण एवं खड्डा के पूर्व चेयरमैन
यह भी पढ़ें: लखनऊ: 14 वर्ष के मासूम ने स्मैक लाने से किया मना तो बदमाशों ने बच्चे को पिला दिया तेजाब

