वाराणसी: बसपा सांसद अतुल राय ने जेल में बताया अपनी जान का खतरा

0
वाराणसी। घोषी लोकसभा सीट से सांसद और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद सांसद अतुल राय ने गुरुवार को अदालत में आवेदन दाखिल किया।
जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। अतुल राय ने 22 जून को वाराणसी की अदालत में समर्पण कर दिया था जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
बसापा सांसद अतुल राय ने गुरुवार को अदालत में दो आवेदन दाखिल किए। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में अतुल राय के अधिवक्ता अनुज यादव द्वारा दिए गए पहले आवेदन में कहा कि आरोपी घोसी के बसपा से नवनिर्वाचित सांसद हैं।
अभी तक लोकसभा में शपथ ग्रहण नहीं कर सकेहैं। 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण करना है।
जेल में होने के कारण अतुल राय अभी तक शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं।ऐसे में पुलिस अभिरक्षा में अतुल राय को संसद भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति प्रदान की जाए।
साथ ही जिला निर्वाचन द्वारा जारी किया गया निर्वाचन प्रमाणपत्र और संसद सत्र का शेड्यूल भी अतुल राय के वकील ने कोर्ट में दाखिल किया है।
अतुल राय के अधिवक्ता अनुज यादव द्वारा दिएगए दूसरे आवेदन में कहा कि उन्हें जेल में जान का खतरा है। अतुल राय को डर है कि
उन्हें खाने में जहर मिला कर जान से मारा जा सकता है। ऐसा वाराणसी जेल में पहले भी हो चुका है। इसलिए अतुल राय को घर का भोजन दिए जाने की अनुमति दी जाए।
साथ ही जेल में अतुल राय को उचित सुरक्षा दी जाए। कोर्टइन दोनों आवेदन पर कल सुनवाई करेगी।
दरअसल वाराणसी की एक छात्रा से दुष्‍कर्म का मामला लाेकसभा चुनाव से पूर्व वाराणसी के लंका थाने में दर्ज किया गया था।
इसके बाद से ही बसपा नेता अतुल राय फरार चल रहे थे। लोकसभा चुनाव के दौरान वह चुनाव प्रचार करने भी नहीं आए मगर इस दौरान उनका वीडियो वायरल होता रहा।
चुनाव परिणाम आया तो गठबंधन के प्रत्‍याशी अतुल राय ने चुनाव में जीत हासिल कर ली। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने वकील के माध्‍यम से
वाराणसी में सरेंडर की अर्जी दाखिल की थी और सरेंडर कर दिया था। बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More