मेरठ: भाजपा पार्षद ने दारोगा को जड़ा तमाचा, जीप की चाबी छीनी
मेरठ, । हाईवे स्थित ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात दारोगा और उनकी अधिवक्ता मित्र के हंगामे के प्रकरण में रेस्टोरेंट संचालक भाजपा पार्षद मनीष चौधरी उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला अधिवक्ता ने पार्षद पर छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया था।गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा थाने में हंगामा किया। देर रात एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात परतापुर थाने की मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह महिला अधिवक्ता के साथ नशे में ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। रेस्टारेंट संचालक भाजपा पार्षद मनीष चौधरी का आरोप है कि
खाना देर से आने को लेकर महिला अधिवक्ता ने हंगामा कर दिया और सामान फेंकने लगी।रेस्टोरेंट संचालक, मैनेजर व कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद उन्होंने दारोगा के साथ मारपीट कर दी।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दारोगा को थाने ले आई। दारोगा और महिला अधिवक्ता का मेडिकल भी कराया गया। इसमें शराब की पुष्टि हो गई।
सीओ दौराला पंकज कुमार सिंह ने बताया कि देर रात महिला वकील की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें तीन-चार अज्ञात आरोपित भी शामिल हैं। एसएसपी ने सीओ की रिपोर्ट पर दारोगा सुखपाल सिंह को देर रात लाइन हाजिर कर दिया।
