अब यूपी डायल 100 गाड़ियों में गश्त के दौरान सायरन की जगह बजेगा जागते रहो-जागते रहो

0
लखनऊ। अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का एहसास दिलानेके लिए उत्तरप्रदेश की पुलिस ने अनूठी पहल की है।
अब लखनऊ की यूपी 100 की गाड़ियों में रात्रि गश्त के दौरान ‘जागते रहो’ का सायरन बजेगा।

अब यूपी डायल 100

इस पहल को ट्रायल के तौर पर अभी हजरतगंज क्षेत्र में लागू किया गया है। सफल होने पर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।
योगी सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश में खासकर महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने और यूपी 100 को और सक्रिय करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में अलग-अलग जिलों में बड़े अफसरों के साथ पुलिसकर्मी पैदल मार्च करते नजर आए।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अभी तक रात में गश्त के दौरान चौकीदार जागते रहो जैसे स्लोगनों से लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते थे।
इसी कड़ी में नए सायरन की पहल यूपी पुलिस की अपराध नियंत्रण करने की एक योजना है।
ट्रायल के रूप में हजरतगंज सर्किल की सभी गाड़ियों पर जागते रहो के सायरन लगाए गए हैं।
लखनऊ पुलिस ने पायलट के तौर पर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है और इस सायरन के जरिए क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नए सायरन की पहल से अपराध पर जरूर कुछ नकेल कसी जा सकेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More