सहारनपुर: 24 लाख नकदी लूटकर भाग रहे बदमाश को पकड़कर लोगों ने धुना

0
सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्र में सोमवार सुबह कॉपरेटिव बैंक के कैशियर से बदमाशों ने हथियारों के बल पर 24 लाख रूपए लूट लिए।
लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को रूपए से भरा बैग समेत दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

सहारनपुर

सोमवार की सुबह करीब दस बजे सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक के कैशियर अमित वर्मा ने करीब 24 लाख अपने बैंक की शाखा से निकाल कर दूसरे बैंक में जमा कराने के लिए पैदल ही जा रहे थे,
तभी दो अज्ञात बदमाशों ने अमित वर्मा को धक्का देकर नोटों से भरा बैग छीन लिया और हथियार लहराते हुए भागने की कोशिश करने लगे।
लेकिन आसपास के लोगों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया और नोटों से भरा बैग सकुशल बरामद कर लिया।
एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार के अनुसार लूटे गए बैग को पुलिस और जनता के सहयोग से बरामद किया गया है और नकदी सकुशल बरामद कर ली गई है।
एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा, उसकी धरपकड़ के लिए टीमों को लगा दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More