कोलकाता: ट्रांसजेंडरों के लिए खुला एक अस्पताल
कोलकाता । चार साल पहले दक्षिण कोलकाता में दुर्घटना में घायल एक ट्रासजेंडर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उसे किस वार्ड में रखा जाए, इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन भ्रम की स्थिति में था। इस भ्रम की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। इसके साथ ही वहां उसका मजाक उड़ाया गया।
अस्पताल में उचित उपचार न मिलने से उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस घटना से सबक लेते हुए दक्षिण कोलकाता के ईएम बाईपास में ट्रासजेंडरों के इलाज के लिए एक अस्पताल खोला गया है।
एकेडमी रिसर्च एंड मेडिकल के निदेशक ने कहा कि कुछ ही दिनों में समलैंगिक, ट्रासजेंडर, उभयलिंगी समुदाय के लोगों के लिए वे आउटडोर क्लीनिक चालू करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: सिर्फ 500 रुपये के लिए ‘धरती के भगवान’ ने गर्भ में पल रहे बच्चे की ले ली जान