धारदार हथियार से माँ बेटी पर हमला,गंभीर रूप से घायल
देवरिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र सोनुघाट गांव में घर मे सोए हुए माँ बेटी पर
बदमाशों ने जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जाता है दयाशंकर विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रात को सोये थे।
करीब रात को 12.30 बजे को घर के आंगन के ओसारे में माँ मटिया देवी उम्र 45 वर्ष व बेटी मीरा देवी सोई हुई थी।
हत्या की नीयत से आये बदमाशों ने पहले दोनों को खाट की रस्सी से पैर बांधा व एक ने मुह को दबाना शुरू कर दिया।
माँ व बेटी के प्रतिरोध करने पर धारदार हथियार से गले पर प्रहार किया किन्तु
हथियार गले पर न लगकर माँ के नाक, गाल व बेटी के गाल पर दो जगह गम्भीर चोटेेंं आयी हैंं।
चीख पुकार सुनकर पिता व परिवारीजन के शोर मचाने पर बदमाश अंधेरे का सहारा लेकर भाग गए।
जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया,
जंहा से उन्हें किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सटी लखनऊ रेफर कर दिया गया,
जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जल्दी ही कोई बड़ी सूचना प्राप्त हो सकती है।
जिससे मुजरिमों को पकड़ने में और भी आसानी हो जाएगी।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय
