वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे PM मोदी, किया पूजा-पाठ

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं।
पीएम मोदी वाराणसी से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। आज वाराणसी जाकर भारी जनादेश देने वाली जनता आभार व्यक्त करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी फिलहाल मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी फिलहाल काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे हैं. इस दौरान रास्ते में वो अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकर कर रहे हैं।

  • पीएम मोदी का स्वागत प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया।
  • प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारी की गई है। पूरे रास्ते को झंडों-बैनर से भगवामय कर दिया गया है।

  • भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, “प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकतार्ओं से संवाद करेंगे. प्रदेश से लेकर जिला तक के बेहतर काम करने वाले कार्यकतार्ओं का अभिनंदन करेंगे।”
  • पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
  • पीएम मोदी की काफिला वाराणसी में पुलिस लाईन से मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, सम्पूर्णनंद संस्कृत विश्वविद्यालय, जगतगंज, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा. इसी रास्ते से वापस भी लौटेंगे।
  • पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद ट्रेड फेसिलिटी सेंटर जाएंगे। यहां पर वो कार्यकर्ताओं, बुद्धजीवियों, सम्मानित और संभ्रांत विशिष्टजनों से भेट करेंगे. इस प्रकार से लगभग चार घंटे पीएम मोदी और अमित शाह वाराणसी में रहेंगे।
  • वाराणसी में लोक कलाकार पीएम मोदी की यात्रा के दौरान शहर में संगीत कार्यक्रम भी कर रहे हैं।

  • इससे पहले पीएम मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. देश के लिए उनके योगदानों को हम याद कर रहे हैं।”

  • पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता पंदोबस्त किए गए हैं। शहर में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।

  • पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके अपने वाराणसी दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, “मां से आशीर्वाद लेने कल गुजरात जाऊंगा। मुझ पर फिर से विश्वास जताने के लिए मैं काशी की महान भूमि के लोगों का आभार व्यक्त करने जाऊंगा।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More