देवरिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद; 3 गिरफ्तार

0
देवरिया। पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने और उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने को देवरिया पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है।

देवरिया पुलिस को

शहर में दुपहिया वाहनों की चोरियों पर रोकथाम लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिये गठित विशेष टीम एवं
सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 11 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने देवरिया पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन हाल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उ0नि0 योगेन्द्र यादव,
उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 संजीव कुमार राय, कां0 कन्हैया लाल, कां0 राकेश प्रजापति, कां0 अनिल यादव, कां0 आशीष तिवारी,

कां0 श्रवण कुशवाहा, म0कां0 अंकिता सिंह, म0कां0 सरोज चौहान और विशेष टीम देवरिया प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, उ0नि0 संतोष सिंह,
उ0नि0 घनश्याम सिंह, मु0आ0 योगेन्द्र कुामर, कां0 अरूण खरवार, कां0 प्रशान्त कुमार, कां0 मेराज खान, कां0 धनन्जय श्रीवास्तव, कां0 राहुल सिंह,
कां0 विमलेश सिंह, कां0 सुधिर मिश्रा, कां0 सुदामा यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोनूघाट की तरफ घेराबन्दी की तीन व्यक्ति तीन मोटरसाईकिल से आ रहे थे, तो
उनको रोक कर चेकिंग की कोशिश की गई तो तीनों मोटरसाईकिल चालक भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया,
कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने क्रमशः अपना नाम पता विनोद विश्वकर्मा पुत्र दुखी विश्वकर्मा निवासी-सल्लाहपुर थाना-भटनी जनपद-देवरिया,
विकास गौंड़ पुत्र सुरेश गौंड़ निवासी-तेतरिया थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार), और मो0 नौसाद शाह पुत्र मो0 जाकिर शाह निवासी जगदीशपुर थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) बताया।
वाहन संबन्धित कागजात माॅगा गया, जिसपर दो वाहन चालक वाहन संबन्धित कागजात नहीं दिखा पाये वहीं एक व्यक्ति द्वारा कागजात दिखाया गया जो वाहन से मिलान के उपरान्त गलत पाया गया।
तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह तीनों मोटरसाईकिल चोरी की है। जिन्हें बेचने के लिए वह ले जा रहे थे।
इसके निशानदेही पर विनोद विश्वकर्मा के घर से 8 अन्य चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। कुल बरामद 11 अदद चोरी की मोटरसाईकिल एवं
03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। इस दौरान
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसपी देवरिया ने 5000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More