युवक ने पूछा- 25 साल विधायक रहीं, क्षेत्र के लिए क्या किया? पूर्व सीएम ने मारा थप्पड़

0
संगरूर/पंजाब। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता बीबी राजिंदर कौर भट्‌ठल ने चुनावी रैली के दौरान एक युवक को थप्पड़ मार दिया। युवक ने भट्ठल से उनसे क्षेत्र में विकास को लेकर सवाल पूछा था। इससे वे नाराज हो गईं। इस घटना के बाद कांग्रेस वर्कर नौजवान को घसीटते हुए एक तरफ ले गए।बीबी भट्ठल चुनावी सभा से चली गईं।
पूर्व सीएम बीबी राजिंदर कौर भट्ठल (73) और संगरूर से कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों रविवार दोपहर लहरागागा के गांव बुशैहरा में प्रचार करने पहुंचे थे। तभी युवक ने ढिल्लों से सवाल पूछा कि आपने क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया? मंच पर बैठे नेताओं ने कहा- बाद में पूछना।
सभा खत्म होने के बाद भट्ठल जब जाने लगीं तो कुलदीप ने सवाल पूछा कि आप 25 साल तक विधायक रहीं। क्या किया है? इससे नाराज बीबी भट्ठल ने थप्पड़ जड़ दिया।
आप नेता भगवंत मान ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा थप्पड़ मारने की बजाए भट्ठल को जवाब देना चाहिए था। सवालों से इस तरह डरकर भागना अच्छी बात नहीं।
भट्ठल ने कहा कई लोग जानबूझकर समागम का माहौल खराब करना चाहते हैं। आप हार की बौखलाहट में आकर नौजवानों को भड़काकर ऐसी घटिया हरकतें करवा रही है। युवा किसी के हाथ की कठपुतली न बनें।
राजिंदर भट्‌ठल पंजाब की लेहराविधानसभा सीट से 1992से 2017 तकविधायक रहीं। इसके अलावा वे राज्य की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं। वे2017 में विधानसभा चुनाव हार गई थीं। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के परमिंदर सिंह ने हराया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More