संभल: सपा ने लगाया आरोप कहा- स्ट्रॉन्ग रूम में रखे ईवीएम से की गयी छेड़छाड़!

0
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि स्ट्रॉन्ग रुम में रखी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि चुनाव आयोग ने जांच के बाद समाजवादी पार्टी के इन आरोपों को नकार दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल और बंदायू में स्ट्रॉन्ग रुम में रखी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था। सपा नेता और विधान परिषद के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त को दी थी। इसके अलावा सपा नेता और बंदायू लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव ने भी ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।
अब उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया है कि संभल में स्ट्रॉन्ग रुम की सील तोड़कर ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और छेड़छाड़ की शिकायत पूरी तरह से गलत है। संभल के साथ ही बंदायू के गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रुम में भी रखी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका जतायी गई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संभल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क व उनके निर्वाचन एजेंट के साथ सपा के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने भी स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण किया। इन लोगों ने भी ईवीएम की सुरक्षा से संतुष्टि जतायी है।
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी मतदान के दौरान भी ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगा चुकी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव के साथ ही आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा चुके हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने भी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि अमेठी में ईमानदारी से और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कुछ दिशा निर्देश देने का अनुरोध किया है। कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग में 2 हलफनामे जमा किए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More