कैंसर और थायराइड के मरीजों को बड़ी राहत: सफदरजंग अस्पताल को मिले 3 हाई-टेक मेडिकल इक्विपमेंट

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। रोटरी क्लब दिल्ली साउथ ईस्ट और मैकाबर बीके प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी सीएसआर पहल के तहत अस्पताल को तीन महत्वपूर्ण और आधुनिक चिकित्सा उपकरण प्रदान किए हैं। इन उपकरणों के शामिल होने से विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को उच्च स्तरीय डायग्नोस्टिक, आपातकालीन और पुनर्वास सेवाएं निःशुल्क मिल सकेंगी।

अस्पताल को प्राप्त हुए इन आधुनिक उपकरणों में सबसे महत्वपूर्ण थायराइड अपटेक सिस्टम है, जिसे अस्पताल के परमाणु चिकित्सा विभाग में स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में केंद्र सरकार के अंतर्गत सफदरजंग इकलौता ऐसा अस्पताल है जहाँ परमाणु चिकित्सा विभाग संचालित है। यह उपकरण थायराइड कैंसर और ग्रेव्स डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों की सटीक पहचान करने व उनके उपचार की योजना बनाने के साथ-साथ किडनी फेलियर के मरीजों में ‘जीएफआर’ टेस्ट करने में भी बेहद कारगर साबित होगा। इसके अलावा यह रेडियोधर्मी संदूषण की जांच के लिए ‘वाइप टेस्ट’ करने में भी सक्षम है।

इसके साथ ही, मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग को एक उन्नत सिल्वरलाइन बाइफेसिक डिफाइब्रिलेटर प्रदान किया गया है। ईसीजी और प्रिंटर की सुविधा से लैस यह मशीन हृदय संबंधी आपात स्थितियों और अचानक कार्डियक अरेस्ट के दौरान मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वहीं, अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग को एक लो-लेवल लेजर थेरेपी यूनिट दी गई है, जो पुराने घावों और ‘बेड सोर्स’ के उपचार में नई तकनीक का संचार करेगी। यह गैर-आक्रामक थेरेपी बिना किसी चीर-फाड़ के मरीजों के दर्द और सूजन को कम कर घावों को तेजी से भरने में मदद करेगी।

अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने औपचारिक रूप से इन उपकरणों का उद्घाटन किया। उन्होंने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सफदरजंग अस्पताल में मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग के मरीज आते हैं, जिनके लिए महंगे निजी इलाज का खर्च उठाना नामुमकिन है। ये उपकरण हमें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल मुफ्त प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चारू बंबा, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. कविता शर्मा, परमाणु चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. पद्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष आलोक जैन और मैकाबर बीके से नीरा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More