नमो भारत यात्रियों के लिए खुशखबरी: आनंद विहार स्टेशन पर बनेगा हाईटेक पॉड होटल और फाइन डाइनिंग रेस्तरां

नई दिल्ली: दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक आनंद विहार अब न सिर्फ एक ट्रांजिट हब होगा, बल्कि यात्रियों के लिए सुखद अनुभव का केंद्र भी बनेगा। एनसीआरटीसी ने आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर यात्री-केंद्रित कमर्शियल सुविधाओं और प्रॉपर्टी डेवलपमेंट फ्लोर के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस परियोजना के तहत स्टेशन परिसर के भीतर 30 पॉड्स की क्षमता वाला एक आधुनिक पॉड होटल, फाइन डाइनिंग रेस्तरां और कई प्रीमियम कमर्शियल स्पेस विकसित किए जाएंगे।

आनंद विहार स्टेशन दिल्ली मेट्रो (पिंक व ब्लू लाइन), भारतीय रेलवे और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनलों (ISBT) से जुड़ा हुआ है। ऐसे में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह पॉड होटल वरदान साबित होगा। अक्सर मेरठ या अन्य शहरों से नमो भारत के जरिए आनंद विहार पहुंचने वाले यात्रियों को आगे की ट्रेन पकड़ने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब उन्हें स्टेशन से बाहर होटल ढूंढने की जरूरत नहीं होगी; वे स्टेशन परिसर के अंदर ही किफायती और सुरक्षित पॉड्स में आराम कर सकेंगे।

एनसीआरटीसी के मुताबिक, लगभग 4,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को चार अलग-अलग लेवल पर लाइसेंस पर दिया गया है। यहां पॉड होटल के अलावा फूड एंड बेवरेज रिटेल आउटलेट, ऑफिस स्पेस और कपड़ों के शोरूम जैसे कमर्शियल हब विकसित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है, बल्कि नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू को बढ़ाकर कॉरिडोर की आर्थिक क्षमता को भी मजबूत करना है।

गौरतलब है कि 82 किमी लंबा दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ता है। नमो भारत के परिचालन के मात्र दो वर्षों के भीतर 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं। वर्तमान में 11 स्टेशनों के साथ 55 किमी का सेक्शन चालू है और रोजाना करीब 60,000 यात्री इसका लाभ उठा रहे हैं। सराय काले खां और न्यू अशोक नगर जैसे खंडों के खुलने के बाद यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसे देखते हुए आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर इन आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More