द्वारका में चाकू, देशी पिस्तौल और चोरी के माल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने अपराधियों पर सख्ती बरतते हुए एक ही दिन में तीन बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। मोहन गार्डन थाने और एंटी-बर्गलरी सेल की टीमों ने अलग-अलग ऑपरेशन में एक अपराधी को बटन एक्टिवेटेड चाकू और चार चोरी की दोपहिया वाहनों के साथ, दूसरे को देशी पिस्तौल के साथ और तीसरे को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह आईपीएस के निर्देशन में चल रही ‘क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन’ मुहिम के तहत ये कार्रवाई की गई।

पहला मामला: चाकू और चोरी के वाहन बरामद

मोहन गार्डन थाने की टीम ने गश्त के दौरान एक बदमाश को दबोचा। आरोपी संजय राठौर उर्फ पारस (32), निवासी दीपक विहार, विकास नगर, दिल्ली (रंहोला थाने का बद कैरेक्टर) को पकड़ा गया। उसके पास से एक बटन एक्टिवेटेड चाकू और तिलक नगर क्षेत्र से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने एक और चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी बताईं, जो बरामद कर ली गईं। कुल रिकवरी: एक चाकू, दो मोटरसाइकिल और दो स्कूटी। आरोपी पर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खुलासे से 8 मामले सुलझे। मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत FIR नंबर 21/26 दर्ज। टीम में HC महेश, HC कृष्ण शामिल थे, निरीक्षक मुकेश अंतिल (SHO) के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

दूसरा मामला: देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तारी

‘नो गन्स नो गैंग्स’ मुहिम के तहत मोहन गार्डन थाने की टीम ने अरविंद उर्फ फौजी (24), निवासी सैनिक एनक्लेव, रंहोला को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक लाइव कारतूस बरामद हुआ। आरोपी पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं। मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत FIR दर्ज की। टीम में HC जितेंद्र, HC राकेश, HC धर्मेंद्र शामिल थे, निरीक्षक मुकेश अंतिल के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

तीसरा मामला: एंटी-बर्गलरी सेल ने बर्गलर को पकड़ा

एंटी-बर्गलरी सेल, द्वारका ने एक सक्रिय चोर आकाश उर्फ तल्ला (23), निवासी विश्वास पार्क, उत्तम नगर को धर दबोचा। आरोपी बिंदापुर थाने के एक बर्गलरी मामले में वांछित था। उसके पास से एक चोरी की होंडा शाइन मोटरसाइकिल (पलम विलेज से चोरी) और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी गरीब परिवार से है, पढ़ाई मात्र 5वीं तक की, माता-पिता की मौत के बाद नशे (स्मैक) की लत लगी और अपराध की दुनिया में कदम रखा। 2023-2025 में कई बार जेल जा चुका। कुल 15 मामले (डकैती, बर्गलरी, हाउस थेफ्ट) दर्ज। गिरफ्तारी से 9 मामले सुलझे, जिनमें बिंदापुर, नजफगढ़, डबरी आदि थानों के केस शामिल। टीम में इंस्पेक्टर विवेक मैंडोला (I/C एंटी-बर्गलरी सेल), SI विनोद कुमार आदि शामिल थे।

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह का कहना है कि जिले में अपराध रोकने और डिटेक्शन के लिए निरंतर सतर्कता बरती जा रही है। आमजन से अपील है कि संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना दें। आगे की तलाश जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More