पुलिस पर चढ़ाई चोरी की लग्जरी SUV कार, जान जोखिम में डालकर तीन वाहन चोरों को किया काबू, दो जवान घायल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) वेस्ट ने एक जोखिम भरे ऑपरेशन में बड़ा सफलता हासिल की है। विवेक विहार आईटीआई अंडरपास के पास रात के समय चोरी की सफेद किया सेल्टोस कार को घेर लिया गया। यह गाड़ी जिले में कई हाई-एंड वाहनों की चोरी में शामिल थी, जैसे हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और टोयोटा फॉर्च्यूनर। आरोपी फर्जी नंबर प्लेट से पुलिस की नजरों से बच रहे थे। पुलिस ने इस हाई-रिस्क ऑपरेशन में तीन अंतर-राज्यीय ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं और इनके खिलाफ दर्जनों पुराने मामले हैं।

वेस्ट जिले के डीसीपी दरादे शरद भास्कर ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यह संदिग्ध कार रात करीब 11 बजे विवेक विहार आईटीआई अंडरपास के आसपास बार-बार दिखाई दे रही है। इस आधार पर इंस्पेक्टर मुकेश मीणा (एएटीएस वेस्ट इंचार्ज) की अगुवाई में टीम ने जाल बिछाया। 15/16 जनवरी की मध्यरात्रि में कार को सफलतापूर्वक रोका गया और तीन आरोपियों को दबोच लिया गया।

लेकिन गिरफ्तारी के दौरान ड्राइवर मशरूर ने जानलेवा हरकत की। उसने पुलिस टीम को रौंदकर भागने की कोशिश की और गाड़ी से पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल मनीष को टक्कर लगी, वे फुटपाथ पर जा गिरे और घायल हो गए। आरोपी भागने के चक्कर में पब्लिक वाहनों से भी टकराए, जिससे आम लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट बनाई गई और इलाज जारी है।

डीसीपी दरादे शरद भास्कर ने बताया कि बावजूद इस खतरनाक स्थिति के, पुलिस टीम ने साहस और पेशेवराना तरीके से काम किया और तीनों आरोपियों को काबू में कर लिया। सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) का निवासी मुख्य आरोपी 56 वर्षीय मशरूर है, उसके खिलाफ 17 पुराने मामले दर्ज हैं, जिसमें वाहन चोरी से जुड़े अपराध शामिल हैं। दूसरा आरोपी मेरठ निवासी 42 वर्षीय आसिफ है, उसके खिलाफ 2 पुराने मामले दर्ज हैं। तीसरा आरोपी मुजफ्फरनगर निवासी 40 वर्षीय अकील है, उसके खिलाफ सबसे ज्यादा 27 पुराने मामले दर्ज हैं। बरामद किया सेल्टोस की जांच में पुष्टि हुई कि यह 2 सितंबर 2025 को मुकर्जी नगर से चोरी हुई थी। फेक नंबर प्लेट लगाकर इसे कई चोरियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

ये तीनों आरोपी चोरी की किया सेल्टोस कार का इस्तेमाल कर कई हाई-एंड वाहनों की चोरी में शामिल थे और पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश कर भागने की फिराक में थे। विवेक विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, बीएनएस की संबधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। जांच जारी है, जांच में इनके गैंग के अन्य सदस्यों और पिछड़े संबंधों का पता लगाया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More