आउटर जिले की फॉरेनर्स सेल ने 5 अवैध बांग्लादेशी को पकड़ा, डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। आउटर जिले की फॉरेनर्स सेल ने पिछली साल के क्रैकडाउन को अभी भी जारी रखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह में 5 अवैध रूप से ठहरने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जिले में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे और अन्य देशों के लिए वीजा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। एफआरआरओ ने उनके खिलाफ डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीसीपी आउटर सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में फॉरेनर्स सेल की विशेष टीम ने जनवरी के पहले सप्ताह में करीब 100 व्यक्तियों की गहन जांच की। इंटेलिजेंस आधारित इस ऑपरेशन में अवैध दस्तावेजों वाले व्यक्तियों की पहचान की गई। इंस्पेक्टर सुंदर सिंह के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशंस जय प्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में एसआई अनिल कुमार, एएसआई गुरदयाल, हेड कांस्टेबल उमेद, आशीष, रविंदर, अरुण, डब्ल्यू/एचसी सरिता और कांस्टेबल सुमेर की टीम गठित की गई थी।

टीम को सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक भारतीय वीजा एक्सपायर होने के बाद क्षेत्र में छिपे हुए हैं और अन्य देशों के लिए वीजा लेने की फिराक में हैं। पुलिस सर्विलांस बढ़ाने पर संदिग्धों ने इलाका खाली करने की कोशिश की। टीम ने बॉर्डर क्षेत्रों और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग तेज कर दी।

मंगलपुरी रेलवे लाइन के पास सामान लेकर जाते पांच व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को देखते ही वे इधर-उधर भागने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान राशेदुल्लाह चौधरी (50 वर्ष), मोहम्मद जाकिर हुसैन (37 वर्ष), मोहेब्बुल इस्लाम (36 वर्ष), मोहम्मद मोइनुद्दीन (35 वर्ष) और हृतिक राज बानिक (22 वर्ष) सभी बांग्लादेश निवासी के रूप में हुई। किसी के पास भी वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं था और सभी के दस्तावेज एक्सपायर हो चुके थे।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने और पूछताछ के बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। एफआरआरओ के साथ समन्वय से डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More