दिल्ली पुलिस की ‘ऑपरेशन संकल्प’ में बड़ी कामयाबी: दिसंबर में 85 साइबर ठग समेत 245 अपराधी गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट यूनिट ने अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत दिसंबर महीने में शानदार सफलता हासिल की है। 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चले इस अभियान में छिनैती, लूट, साइबर फ्रॉड, नशीले पदार्थ, हथियार, जुआ और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल 245 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लाखों रुपये की संपत्ति और स्टोलन सामान बरामद किया गया, जिससे इलाके में अपराध का ग्राफ काफी नीचे आया है।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम पर विशेष फोकस करते हुए साइबर फ्रॉड के 36 मामलों का खुलासा किया गया। इनमें 85 ठगों को पकड़ा गया। बरामदगी में 534 मोबाइल फोन, 10 हजार नकद, 124 मदरबोर्ड, 138 मोबाइल बैटरी, 459 फेक IMEI स्टिकर (जिन पर “मेड इन विएतनाम” लिखा था) और डिजिटल सबूत शामिल हैं, जिनमें APK डिस्ट्रीब्यूशन लॉग, चैट और ट्रांजेक्शन डिटेल्स मिले हैं। ये ठग बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी का नेटवर्क चला रहे थे।

इसी तरह छिनैती के 19 मामलों में 28 आरोपियों को दबोचा गया। इनसे 127 चोरी के मोबाइल फोन, एक ऑटोरिक्शा (जो अपराध में इस्तेमाल हुआ), तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 2 हजार रुपये नकद बरामद हुए। लूट के 7 मामलों में 12, चोरी के 36 मामलों में 25, नाइट क्लब/जुए के एक मामले में 6 और NDPS के एक मामले में एक आरोपी पकड़ा गया। हथियार अधिनियम के तहत 8, चोरी/बर्गलरी के 10 और ऑटो लिफ्टिंग के 7 अपराधी भी सलाखों के पीछे पहुंचे।

अभियान में कुल बरामदगी में 33 लाख की ज्वेलरी, कई लग्जरी गाड़ियां (ह्यूंदाई क्रेटा, स्कॉर्पियो, ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, स्विफ्ट डिजायर), देशी कट्टे, जिंदा कारतूस, चाकू और नशीले पदार्थ शामिल हैं। हिट एंड रन के 13 और चीटिंग के 19 मामलों में भी 51 आरोपियों को पकड़ा गया।

प्रिवेंटिव एक्शन में भी पुलिस ने कमर नहीं तोड़ी। 23 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक 18,372 लोगों पर DP एक्ट की कार्रवाई की गई। इसी तरह 844 पर 66 DP एक्ट, 472 पर दिल्ली एक्साइज एक्ट और 10 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी निधिन वलसन ने कहा कि दोहराए जाने वाले अपराधियों और नेटवर्क को तोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। ये गिरफ्तारियां और बरामदगियां सेंट्रल दिल्ली पुलिस की मेहनत और समर्पण का नतीजा हैं। नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और अपराधियों को साफ संदेश गया है कि कानून से कोई बड़ा नहीं। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More