कश्मीरी गेट में मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नैचर को रंगे हाथों दबोचा, चोरी की स्कूटी भी बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मोबाइल फोन लूटकर फरार हो रहे एक खतरनाक बदमाश को पुलिस की गश्ती टीम ने पीछा करके रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पीड़ित का आईफोन-11 मौके पर ही बरामद हो गया, साथ ही वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त कर ली गई, जो दो दिन पहले ही गांधीनगर इलाके से चोरी की गई थी।

उत्तर जिले के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि 30 दिसंबर की दोपहर करीब सवा एक बजे युद्धिष्ठिर सेतु के पास बिहार निवासी सरवन कुमार (26) काम पर जा रहे थे। सरवन कश्मीरी गेट में मोबाइल एक्सेसरीज बेचने का काम करते हैं और किराए पर नई उस्मानपुर में रहते हैं। वे गाने सुनते हुए चल रहे थे कि तभी पीछे से स्कूटी सवार एक युवक ने उनके हाथ से आईफोन-11 छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया और फोन लूटकर तीस हजारी की ओर भाग निकला। पीड़ित ने जोर-जोर से ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया।

संयोग से उसी समय एसआई नीरज के नेतृत्व में एचसी शीशराम, एचसी मुकेश और कांस्टेबल बबलेश की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। पीड़ित की पुकार सुनते ही पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और लाला हरदेव सहाय मार्ग पर मोहल्ला क्लिनिक के पास बदमाश को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेते ही लूटा हुआ आईफोन-11 उसके पास से बरामद हो गया। आरोपी की शिनाख्त ओल्ड गीता कॉलोनी निवासी नवीन उर्फ विकास (24) के रूप में हुई। स्कूटी की जांच से पता चला कि यह होंडा एक्टिवा 29 दिसंबर को गांधीनगर थाने में दर्ज चोरी के मामले की है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में नवीन ने कबूल किया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए पिछले चार साल से स्नैचिंग और चोरियां कर रहा है। सितंबर 2025 में जेल से छूटने के बाद फिर अपराध की दुनिया में लौट आया। उसने बताया कि 28 दिसंबर की रात रघुबरपुरा से स्कूटी चुराई थी और उसी से वारदातें कर रहा था। लूट का माल सस्ते दाम पर बेचकर नशे का इंतजाम करता था। उसके खिलाफ शाहदरा, जगतपुरी, कृष्णा नगर और गांधीनगर समेत विभिन्न थानों में स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 11 पुराने मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से कश्मीरी गेट थाने में दर्ज लूट का मामला और गांधीनगर में स्कूटी चोरी का केस सुलझ गया। पुलिस ने आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू कर दी है, क्योंकि वह दिल्ली के स्नैचिंग गिरोहों से जुड़ा हो सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More