लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने होने वाले जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह प्रेम संबंध और शादी को लेकर नाराजगी बताई जा रही है।
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस के अनुसार, पलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अहमद जहान का लखीमपुर शहर की रहने वाली युवती से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन युवती का भाई खुर्शीद इस रिश्ते से खुश नहीं था और वह यह शादी नहीं चाहता था।
होटल से निकलते देख खोया आपा
बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर को खुर्शीद ने अपनी बहन को उसके होने वाले पति अहमद जहान के साथ एक होटल से निकलते हुए देख लिया। इससे नाराज होकर उसने आपा खो दिया और अपने दोस्त अयान के साथ मिलकर अहमद जहान को शहर से बाहर एक सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पटेल नगर ग्राउंड के पास मिला शव
सदर कोतवाली पुलिस को शहर के पटेल नगर ग्राउंड के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान पलिया निवासी अहमद जहान के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई।
दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
अहमद जहान के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फॉरेंसिक साक्ष्य और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर युवती के भाई खुर्शीद और उसके दोस्त अयान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.