दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों को मिलेगा वर्ल्ड क्लास लुक, अमृत भारत योजना के तहत तेजी से चल रहा पुनर्विकास कार्य : बिधूड़ी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिल्ली के 13 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास जोर-शोर से चल रहा है। इन स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे बड़े जंक्शन भी शामिल हैं। सांसद बिधूड़ी ने लोकसभा में पूछे गए अपने सवाल के लिखित जवाब का हवाला देते हुए यह जानकारी दी, जो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदान की है।

रेल मंत्री के लिखित जवाब के अनुसार, अमृत भारत योजना के अंतर्गत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें दिल्ली के ये 13 स्टेशन हैं— नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, बिजवासन, दिल्ली कैंट, आदर्श नगर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, शाहदरा, हजरत निजामुद्दीन, नरेला, सब्जी मंडी, सफदरजंग और तिलक ब्रिज। इन सभी स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं और चरणबद्ध तरीके से काम जारी है।

खास तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड में ठहराव क्षेत्र का काम पूरा हो चुका है। यहां टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई, ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें लगाई गईं, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक जानकारी बोर्ड, सीसीटीवी, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर, निर्बाध बिजली आपूर्ति, बेहतर लाइटिंग, हाई वॉल्यूम फैन, फायर फाइटिंग सिस्टम, आरओ वाटर, अलग-अलग शौचालय और बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इससे भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा। पहाड़गंज साइड पर बेसमेंट, पुरानी संरचना तोड़ने और सुविधाएं ट्रांसफर करने का काम शुरू हो गया है।

अन्य स्टेशनों पर भी प्रगति तेज है। सफदरजंग में सिग्नल और दूरसंचार बिल्डिंग का काम पूरा, स्टेशन भवन का ढांचा तैयार और फिनिशिंग जारी। बिजवासन में स्टेशन भवन का ढांचा बनकर तैयार, चिनाई और फिनिशिंग चल रही। दिल्ली कैंट पर पूर्वी हिस्से का काम, रेजिडेंशियल क्वार्टर, एलिवेटेड रोड और एंट्री-एग्जिट का ढांचा पूरा। तिलक ब्रिज पर प्लेटफॉर्म 4-5 का निर्माण, एप्रोच रोड और टेंपरेरी बुकिंग विंडो तैयार। सब्जी मंडी में प्लेटफॉर्म सतह सुधार, एंट्री चौड़ीकरण और शौचालय ब्लॉक फाइनल स्टेज में। नरेला में प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण, बुकिंग विंडो और शौचालय की फिनिशिंग जारी।

बिधूड़ी ने कहा कि काम पूरा होने पर इन स्टेशनों पर बेहतर पहुंच, वेटिंग हॉल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, वाटर बूथ, चौड़े फुट ओवरब्रिज, एयर कॉनकोर्स, लिफ्ट-एस्केलेटर, दिव्यांग सुविधाएं, पार्किंग और बेहतर सूचना सिस्टम जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेनों का संचालन बिना रोके काम करना चुनौती है, इसलिए कभी-कभी देरी हो जाती है, लेकिन सरकार पूरा करने की तारीख जल्द घोषित करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More