विदेशी महिला का पर्स छोड़ा बस में, हेल्पर ने चुराए डॉलर, 1600 यूएस डॉलर सहित बस हेल्पर अरेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कश्मीरी गेट थाना टीम ने एक ईरानी महिला पर्यटक के पर्स से चोरी हुए 1600 अमेरिकी डॉलर को महज कुछ घंटों में बरामद कर लिया। चोरी का आरोपी फ्लिक्सबस का हेल्पर मोनिश उर्फ मोनिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी रकम उसके घर से रेड मारकर रिकवर की गई।

उत्तर जिले के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि 15 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अली अकबर शाह ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर पीपी में शिकायत दर्ज कराई। उनके मेहमान ईरानी नागरिक फरेश्तेह सयांजली अपने साथियों के साथ भारत घूमने आई थीं और मुखर्जी नगर में ठहरी हुई थीं। 13 दिसंबर को वे उत्तराखंड घूमने गईं और 15 दिसंबर को ऋषिकेश से दिल्ली वापस फ्लिक्सबस में आईं। दोपहर करीब 1:45 बजे आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर बस से उतरते समय उन्होंने अपना पर्स बस में ही छोड़ दिया। कुछ देर बाद बस ऑपरेटर का फोन आया कि पर्स बस में मिला है। लेकिन जब उन्होंने पर्स लिया तो उसमें से 1600 अमेरिकी डॉलर गायब थे। इस पर डॉ. अली अकबर शाह के बयान पर 16 दिसंबर को थाना कश्मीरी गेट में धारा 305(बी) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू कर दी गई।

डीसीपी ने बताया कि एसएचओ इंस्पेक्टर प्रशांत यादव के नेतृत्व में और एसीपी कोतवाली शंकर बनर्जी की निगरानी में टीम गठित की गई। जांच में बस के कंडक्टर और ड्राइवर से पूछताछ की गई। कंडक्टर ने बताया कि पर्स बस की सीट पर पड़ा मिला था, जिसे हेल्पर मोनिश ने उसे सौंपा था। मोनिश से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया कि उसने पर्स से डॉलर चुराए थे। इसके बाद मोनिश को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर पर छापा मारकर पूरी 1600 अमेरिकी डॉलर की रकम बरामद कर ली गई। आरोपी मोनिश पिछले एक साल से फ्लिक्सबस में हेल्पर का काम कर रहा था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More