दिल्ली में गुलाबों की महक: 70 से ज्यादा किस्मों के गुलाबों का नजारा, चाणक्यपुरी में एनडीएमसी की वार्षिक शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी का उद्घाटन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हृदय स्थल चाणक्यपुरी में शनिवार को गुलाबों की महक और रंगों की बहार छा गई। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के चेयरमैन  केशव चंद्रा ने इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में दो दिवसीय “वार्षिक शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी” का उद्घाटन किया। द रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस भव्य शो में 70 से ज्यादा किस्मों के गुलाबों को 22 क्लास और 175 से अधिक सेक्शन में बांटा गया है, जबकि करीब 1,250 एग्जिबिट्स में इनकी खूबसूरती प्रदर्शित की गई है।

यह प्रदर्शनी पूरे देश से आए गुलाब प्रेमियों का बड़ा मेला बन गई है। लगभग 10 बड़े संस्थान और 200 से ज्यादा व्यक्तिगत एग्जिबिटर हिस्सा ले रहे हैं। स्टैंडर्ड, फ्लोरिबुंडा और मिनिएचर किस्मों के अलावा गुलाबी, लाल, पीला, नारंगी, नीला, काला, हरा, खुबानी रंग के साथ दो-रंगी, धारीदार और मिश्रित खुशबू वाले गुलाब देखते ही बन रहे हैं। कटे फूल, गमलों में उगाए पौधे, कलात्मक गुलदस्ते, मालाएं, गजरे और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स भी आकर्षण का केंद्र हैं। खास तौर पर ग्रीनहाउस और बिना मिट्टी की खेती के गुलाब सबको चौंका रहे हैं।

उद्घाटन के बाद चेयरमैन केशव चंद्रा ने कहा कि गुलाब कांटों के बीच भी खूबसूरती से खिलता है और जीवन का बड़ा सबक सिखाता है—मुश्किलों में भी सकारात्मकता बनाए रखें, तो अंत में सफलता और सुंदरता मिलती है। उन्होंने एनडीएमसी के हरित एवं सौंदर्यपूर्ण स्मार्ट सिटी विजन की सराहना की और रोज सोसाइटी की मेहनत को बधाई दी। चेयरमैन ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वीकेंड पर इस शो में आने का न्योता दिया, जहां शांत हरे माहौल में तनाव भूलकर प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है।

प्रदर्शनी की रौनक बढ़ाने के लिए नवयुग स्कूल के 50 से ज्यादा बच्चों ने गुलाब थीम पर ऑन-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सीपीडब्ल्यूडी, हुडा, पीजीआई चंडीगढ़ और पूसा संस्थान जैसे बड़े नाम भी प्रतियोगिता में शामिल हैं। जजमेंट आईएआरआई, एनबीआरआई सहित कई संस्थानों के विशेषज्ञ कर रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More