दिल्ली महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने गोकलपुर ड्रेन का किया निरीक्षण, लापरवाही पर दी चेतावनी

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने शनिवार को गोकलपुर ड्रेन का अचानक निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने साफ कहा कि नालों की सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जलभराव की समस्या पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह सुबह-सुबह गोकलपुर ड्रेन पहुंचे और खजूरी चौक नाला से पांचवें पुस्ते नाला तक पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य मकसद चल रहे सफाई कार्यों की हकीकत जानना, जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा करना और लंबे समय से चली आ रही जलभराव व गंदगी की समस्या का स्थायी हल निकालना था। इस दौरान सिल्ट व कचरे के निष्कासन और जल प्रवाह की स्थिति को बारीकी से परखा गया।

महापौर ने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “नालों की सफाई कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि जमीन पर इसका असर दिखना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी।” महापौर ने जोर देकर कहा कि स्वच्छ वातावरण जनता का अधिकार है और इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने नियमित निगरानी, वैज्ञानिक तरीके से कचरा हटाने और सभी विभागों में आपसी समन्वय पर बल दिया।

निरीक्षण में विधायक अजय महावर, डेम्स कमेटी चेयरमैन संदीप कपूर, पार्षद रेखा रानी व प्रीति गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त लीलाधर मेघवाल, उपायुक्त अभिषेक मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक अजय महावर ने कहा कि गोकलपुर क्षेत्र में जलभराव और सफाई की समस्या वर्षों से लोगों को परेशान कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More