धूल चेहरे पर था आईना साफ करता रहा…,कोडीन कफ सिरप मामले में सीएम योगी का अखिलेश पर तंज

राष्ट्रीय जजमेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के समाजवादी पार्टी से संबंध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, समाजवादी पार्टी की संलिप्तता और उजागर होगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के अधिकारी इस एसआईटी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि जांच से पता चलेगा कि इस पूरे घोटाले में किसने पैसा लिया और इससे जुड़े सभी पहलू सामने आएंगे।मुख्यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यही कसूर में बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर था आईना साफ करता रहा।” प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर जहरीली कफ सिरप बेचे जाने की शिकायतों के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिरप की तस्करी की भी सूचना मिली थी, जिसे बड़े पैमाने पर रोका गया है।विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विधान भवन में प्रवेश के दौरान पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकड़े गए हैं, उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही कुख्यात रही है और इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इस मामले की जांच के लिए एक राज्य स्तरीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) काम कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। किन-किन लोगों तक इस अवैध कारोबार का पैसा पहुंचा है, यह सब जांच में सामने आएगा।’’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके बारे में बस यही कहूंगा-‘यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘माफियाओं के साथ इनकी (अखिलेश यादव) भी तस्वीरें हैं। जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी सामने होगा।’’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More