दक्षिण दिल्ली के गांवों में विकास की रफ्तार तेज: सांसद बिधूड़ी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधायकों के साथ मिलकर क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन कार्यों से गांवों में सड़क, नाली और सामुदायिक सुविधाओं में बड़ा सुधार आएगा। भाजपा की दिल्ली सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए आवंटित 2000 करोड़ रुपये की राशि से ये परियोजनाएं संचालित हो रही हैं।

सांसद बिधूड़ी ने डेरा गांव में विधायक करतार सिंह तंवर और नगर निगम स्थाई समिति उपाध्यक्ष सुंदर सिंह तंवर के साथ डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने दो बारात घरों का उद्घाटन किया। इनमें एक बारात घर सैन समाज के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। इसी दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसके अलावा आयानगर में पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक करतार सिंह तंवर के साथ किया गया। महरौली गांव में भी विधायक गजेंद्र यादव के साथ पांच करोड़ रुपये की सड़कों का शिलान्यास हुआ। तुगलकाबाद गांव में 85 लाख रुपये से सड़क और नालियों के सुधार कार्य की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में मनोनीत निगम पार्षद रोहतास बिधूड़ी, निगम पार्षद सुगंधा सचिन बिधूड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बिधूड़ी और मंडल अध्यक्ष अनिल बिधूड़ी सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। सांसद बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन कार्यों से ग्रामीणों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का चेहरा बदलेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More