ऑपरेशन विश्वास ने रचा इतिहास: 1 करोड़ के 625 फोन लौटाए, GTB एनक्लेव थाने ने 221 तो सीमापुरी ने 165 किए रिकवर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले ने ‘ऑपरेशन विश्वास-2025’ के तहत अब तक का सबसे बड़ा मोबाइल रिकवरी अभियान चलाते हुए 625 चोरी, लूट और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन फोनों की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। सबसे खास बात यह कि यह ड्राइव अभी भी जारी है और और सैकड़ों फोन बरामद होने की उम्मीद है।

शाहदरा के डीसीपी प्राशांत गौतम ने बताया कि 1 मई 2025 को जिला स्तर पर ‘ऑपरेशन विश्वास’ शुरू किया गया था। तकनीकी निगरानी टीम के एएसआई दीपाक कुमार, हेड कांस्टेबल गगन दीप, तेजवीर सिंह और मनोज कुमार ने IMEI ट्रैकिंग, CDR एनालिसिस और केंद्र सरकार के CEIR पोर्टल का भरपूर इस्तेमाल कर सैकड़ों एक्टिव फोन ट्रेस किए। इनमें से 225 फोन तो सिर्फ CEIR पोर्टल की मदद से ही लोकेट किए गए।

तकनीकी जानकारी मिलते ही जिले के 13 थानों की विशेष टीमें गठित की गईं। सबसे शानदार प्रदर्शन GTB एनक्लेव थाने की टीम ने किया, जिसने अकेले 221 मोबाइल बरामद किए। सीमापुरी थाने की टीम ने 165, फर्श बाजार ने 54, शाहदरा थाने ने 39 और विवेक विहार ने 33 फोन रिकवर किए। ये फोन सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं थे। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से 90, बिहार से 6, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक फोन बरामद कर अपराधियों के होश उड़ा दिए। कुल 526 फोन दिल्ली के अंदर ही बरामद हुए। हैरान करने वाली बात यह कि 625 में से 321 फोन तो चोरी हुए ही नहीं थे, बल्कि कहीं गुम हो गए थे। बाकी में 202 चोरी, 61 स्नैचिंग, 39 घरेलू चोरी और 2 लूट के मामले थे।

डीसीपी प्राशांत गौतम ने कहा, 8 दिसंबर को डीसीपी ऑफिस परिसर में समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 45 लोगों को उनके फोन सौंपे गए। इससे पहले 26 जून, 17 सितंबर और 5 अक्टूबर को भी ऐसे कार्यक्रम हो चुके हैं। सफल टीमों को हाई-टी के साथ सम्मानित भी किया गया। यह जनता और पुलिस के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी है। 2023 से अब तक ऑपरेशन विश्वास के तहत कुल 1385 मोबाइल बरामद हो चुके हैं। अभियान जारी रहेगा।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More