दिल्ली-बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को बम धमकी मेल भेजने वाला BCA स्टूडेंट गिरफ्तार, सिर्फ गर्लफ्रेंड की रंजिश में रचा आतंकी ड्रामा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो राज्यों की पुलिस को हिला देने वाले साइबर आतंक केस को 48 घंटे में सुलझा दिया। दिल्ली और बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल मेल पर “बैन आतंकी संगठन” के नाम से बम धमकी भेजने वाला कोई खूंखार आतंकी नहीं, बल्कि साकेत के सैदुलाजब में रहने वाला 22 साल का BCA स्टूडेंट अभय शी निकला। वजह? सिर्फ एक लड़की को लेकर गुरुग्राम के मोहित (23) से पुरानी रंजिश!

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 7 दिसंबर को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल मेल पर एक धमकी भरा मेल आया। मेल मोहित के नाम से था, जिसमें लिखा था कि “पैसे नहीं दिए तो दिल्ली-बेंगलुरु में बम धमाके कर दूंगा, मैं बैन संगठन से हूं।” इसी तरह का मेल 30 नवंबर को बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को भी गया था। राजस्थान पुलिस के गंगानगर PCR के वॉट्सऐप पर भी अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबर से कार बम की धमकी भेजी गई थी। मामला बेहद संवेदनशील था। डीसीपी ने तुरंत एसीपी सतेंद्र मोहन की देखरेख में इंस्पेक्टर महिपाल सिंह की स्पेशल टीम बनाई। टीम में एसआई अंकित, एसआई गौरव, एएसआई सत्यवीर, हेड कांस्टेबल नवीन, सुनील और रामकेश शामिल थे।

तकनीकी जांच में धमकी मेल में दिया गया मोबाइल नंबर गुरुग्राम सेक्टर-37 से ट्रेस हुआ। वहां से पहले मोहित को पकड़ा गया। मोहित ने बताया कि 19 नवंबर से उसके नाम से फर्जी मेल-आईडी बनाकर उसे ही ब्लैकमेल किया जा रहा था। कई साइबर पोर्टल पर उसके नाम से रेप-मर्डर की फर्जी शिकायतें भी डाली गई थीं। मोहित ने शक जताया कि यह काम उस लड़की का बॉयफ्रेंड अभय कर रहा है जिससे उसका कभी झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने फौरन साकेत के सैदुलाजब में दबिश दी और अभय शी को दबोच लिया। पूछताछ में अभय टूट गया। उसने कबूल किया कि मोहित को सबक सिखाने के लिए उसने फर्जी मेल-आईडी बनाईं, स्पूफिंग टूल्स और VPN से अपना आईपी छिपाया और आतंकी स्टाइल में धमकी मेल भेजे। सारा काम अपने पर्सनल मोबाइल से किया। पुलिस ने वही मोबाइल बरामद कर लिया है। अभय ने फोन फैक्ट्री रीसेट कर दिया था, लेकिन फोरेंसिक जांच जारी है।

आरोपी अभय मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। दिल्ली में BCA 6ठा सेमेस्टर कर रहा है। पहले साकेत में जॉब करता था, अब फ्रीलैंस वेब डेवलपर है। उसका कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। क्राइम ब्रांच थाने में उचित धाराओं में केस दर्ज कर अभय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More