7 दिन, 22 केस, 36 गिरफ्तार, 15.88 लाख रुपये पीड़ितों के खाते में वापस फरीदाबाद पुलिस का एक्शन

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने ठगों की कमर तोड़ दी है। मात्र सात दिन (29 नवंबर से 5 दिसंबर 2025) के अंदर साइबर थाना एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमों ने 22 बड़े मुकदमों में कार्रवाई करते हुए 36 खतरनाक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन ठगों के खातों से 15 लाख 88 हजार 434 रुपये बरामद कर पीड़ितों को वापस दिलाए गए, जबकि 261 अन्य शिकायतों का निस्तारण करते हुए 3 लाख 57 हजार 942 रुपये को फ्रीज कराया गया ताकि ठग उसे न निकाल सकें।

गिरफ्तार ठगों में संदीप, वैभव, दिलशाद अंसारी, भारत सिंह, जगबीर, मनोज कुमार लोधी, जतिन अरोड़ा, मिनर्वा, वसीम खान, सौरभ तोमर, अजय कुमार दास, अभिषेक तिवारी, अमनजोत सिंह, यूनिश खान, सुमित चाहर, अरुण, भगवान राम, श्रवण मीणा, योगेश कुमार, संजय, आयुष गुप्ता, अरबाज, नवाब खान, ऋषभ, निसार खान, रिजवान खान, अनिकेत सिंह, रजन कुमार, सुजल हलदार, मनीषा पाठक, अतुल, मोहित, मनीष मिश्रा, बद्रीनाथ सिंह और धर्मेंद्र जैसे नाम शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि ठग दो सबसे ज्यादा चल रहे तरीकों से लोगों को लूट रहे थे। पहला, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर “घर बैठे टास्क पूरा करो, रेटिंग दो, प्रीपेड टास्क में पैसा लगाओ” का लालच देकर लिंक भेजते थे। लिंक क्लिक करने पर ग्रुप में जोड़ते थे, पहले थोड़ा पैसा देकर भरोसा जमाते थे, फिर लाखों रुपये डलवाकर गायब हो जाते थे। दूसरा, बैंक कर्मचारी बनकर फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, प्वाइंट रिडीम करने या एक्स्ट्रा चार्ज का डर दिखाकर कार्ड डिटेल्स व OTP ले लेते थे, फिर कार्ड खाली।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, मोटा मुनाफा देने का लालच न करें और कभी भी फोन पर कार्ड डिटेल्स-OTP न दें। ठगी होने पर तुरंत 1930 डायल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। जितनी जल्दी शिकायत, उतना ज्यादा पैसा बच सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More