351 सड़कों का लैंडयूज बदले सरकार, नहीं तो 13 हजार दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी : बिधूड़ी ने संसद में रखी मांग

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज संसद में दिल्ली के हजारों व्यापारियों की आवाज बुलंद करते हुए केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने वर्षों पहले 351 ऐसी सड़कों की पहचान कर ली थी जहां 50-70 फीसदी से ज्यादा दुकानें चल रही हैं और इनका लैंडयूज कमर्शियल या मिक्स्ड लैंड यूज में बदलने की सिफारिश सरकार को भेजी गई थी, लेकिन आज तक कोई फैसला नहीं हुआ। नतीजा यह है कि डिफेंस कॉलोनी जैसी बड़ी मार्केट्स समेत पूरे दिल्ली में लगभग 13 हजार दुकानें सीलिंग के डर से ताले लगाकर पड़ी हैं और व्यापारी परिवार समेत सड़क पर आ चुके हैं।

सांसद बिधूड़ी ने सदन में साफ-साफ कहा कि मास्टर प्लान दिल्ली-2021 के नियम बहुत स्पष्ट हैं। जहां 70 प्रतिशत या उससे अधिक दुकानें हों, उसे कमर्शियल रोड और जहां 50 प्रतिशत या उससे अधिक दुकानें हों उसे मिक्स्ड लैंड यूज रोड घोषित करना अनिवार्य है। अगर सरकार इन 351 सड़कों का लैंडयूज तुरंत बदल दे तो व्यापारी कनवर्जन चार्ज जमा करके अपनी दुकानें डिसील करा सकेंगे और बिना किसी डर के कारोबार कर सकेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस एक फैसले से सरकार को एक साथ सैंकड़ों करोड़ रुपए का रेवेन्यू एकमुश्त मिलेगा। कारोबार बढ़ने से जीएसटी, इनकम टैक्स और अन्य करों में भी भारी इजाफा होगा तथा हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। सांसद ने बाकी बची सड़कों का भी तुरंत सर्वे कराकर उनका लैंडयूज बदलने की मांग की है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अगर जल्द यह कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली की 13 हजार से ज्यादा दुकानें हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी और व्यापारी वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने इसे दिल्ली की अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा झटका बताया और केंद्र सरकार से तत्काल मंजूरी देने की अपील की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More