हिंदू कनक और मुस्लिम फिरदौस 19 दिन से गायब, पुलिस की 30 टीमें छान रहीं चप्पा-चप्पा, क्या है मामला?

राष्ट्रीय जजमेंट

बिजनौर: शहर कोतवाली क्षेत्र के झालरी और जनदरपुर गांव से 18 दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग छात्राओं का मामला अब एक बड़े रहस्य में बदलता जा रहा है। 15 नवंबर को गायब हुईं दोनों स्कूली बच्चियों की तलाश में पुलिस ने अब तक जो प्रयास किए हैं, वे किसी हाई-प्रोफाइल केस से कम नहीं लगते। फिर भी दोनों छात्राएं अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

जैसे ही दोनों छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू कर दिया। अब तक यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के 70–80 रेलवे स्टेशन और प्रमुख बस स्टैंड चेक किए जा चुके हैं। 28 से 30 टीमों के साथ SOG, सर्विलांस, स्वाट समेत कई विशेष टीमें तकनीकी और मैदानी स्तर पर जुटी हैं।

400 से ज्‍यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। दोनों बच्चियां बिजनौर सब-स्टैंड, सहारनपुर रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश के रतलाम और गुजरात के सूरत स्टेशन पर दिखाई दी हैं। फुटेज में खास बात यह है कि दोनों छात्राओं के साथ कोई भी व्यक्ति नहीं है, न कोई युवक, न कोई संदिग्ध।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न होने से पुलिस भी परेशान
सूत्रों के अनुसार दोनों छात्राएं कोई भी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, जिसके कारण उनकी लोकेशन ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि इतने बड़े ऑपरेशन के बावजूद पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

कनक के परिजनों के गंभीर आरोप- सहेली फिरदौस करती थी ब्रेन बॉश
थाने पर धरना दे रहे लापता हिंदू छात्रा कनक के परिजनों ने दावा किया है कि दूसरी छात्रा फिरदौस उस पर मानसिक रूप से दबाव डालती थी। आरोप है कि वह कनक को अपने अलावा किसी अन्य लड़की से बात नहीं करने देती थी और घर से लाया खाना उसे जरूर खिलाती थी। कनक के पिता संजीव और मां सोनी ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील करते हुए कहा है- बेटी बस घर वापस आ जा। कोई तुझे कुछ नहीं कहेगा।

फिरदौस का परिवार सहमा, मीडिया से बात करने से इनकार
दूसरी छात्रा फिरदौस का परिवार इस मामले में बेहद दहशत में है। परिवार का सिर्फ इतना कहना है कि वे किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे, बस दोनों बच्चियां किसी तरह सकुशल घर लौट आएं, यही हमारी दुआ है।

200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस अब तक सात राज्यों में करीब 200 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें स्कूली सहपाठी, रिश्तेदार, पड़ोसी, दुकानदार, रेलवे और बस स्टैंड कर्मी, रेलवे पोर्टर तक शामिल हैं। एसपी सिटी कृष्ण गोपाल का कहना है कि जल्द ही दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

18 दिन बाद भी सवाल वही, आखिर कहां हैं बेटियां?
लगातार सर्च ऑपरेशन, सीसीटीवी फुटेज, राज्यों की खंगाली जा चुकी सीमाएं और दर्जनों टीमें इन सबके बावजूद दोनों छात्राओं का अता-पता न मिलना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा जिला इस उम्मीद में है कि दोनों बच्चियां जल्द और सकुशल घर लौट आएंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More