हमीरपुर में पुलिस टीम पर हमला: महिला से मारपीट, आरोपितों को पकड़ने गए सिपाही को बंधक बनाया, हालत नाजुक

राष्ट्रीय जजमेंट

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में मंगलवार शाम पुलिस टीम पर हुए बर्बर हमले ने पूरे जिले को हिला दिया। महिला से मारपीट के आरोपितों को पकड़ने गए सिपाही और चौकीदार पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। न केवल पथराव किया गया, बल्कि सिपाही के हाथ रस्सी से बांधकर उसे घर के अंदर बंधक बना लिया गया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। सिपाही की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कैसे शुरू हुआ पूरा मामला?
उमराहट गांव के केवटन का डेरा निवासी फूल सिंह उर्फ जोकर की पत्नी ने आरोप लगाया था कि गांव के ही मृतक लाखन निषाद के पुत्र मुकेश और योगेश ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता अपनी शिकायत लेकर हरौलीपुर चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह को पूरी घटना बताई। शिकायत दर्ज होते ही चौकी इंचार्ज ने सिपाही आशीष मौर्य (28) निवासी कल्यानपुर, मीरजापुर तथा चौकीदार जयपाल निषाद को मौके पर भेजा।
दोनों बाइक से केवटन का डेरा पहुंचे ही थे कि आरोपितों और उनके परिवारजनों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के बीच चौकीदार किसी तरह भागकर चौकी इंचार्ज को सूचना देने पहुंचा। लेकिन, सिपाही आशीष मौर्य को भीड़ ने पकड़ लिया, घसीटते हुए घर के अंदर ले गए, उसके हाथ रस्सी से बांधे, और फिर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने सिपाही के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया। सिपाही खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

चौकी इंचार्ज की कार पर पथराव
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह अपनी प्राइवेट कार से मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उनकी कार पर भी पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। भीड़ से घिरते हुए कार को आगे बढ़ाने की कोशिश में दो स्थानीय युवक कार की हल्की चपेट में आ गए, जिनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

घायल सिपाही को रेफर किया गया
कुरारा थाने से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और किसी तरह घायल सिपाही को एंबुलेंस से सीएचसी कुरारा, फिर जिला अस्पताल और आखिरकार कानपुर रेफर किया गया। सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनोज कुमार गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पूरे गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम महिला के साथ हुई मारपीट में आरोपितों को पकड़ने गई थी। जांच के दौरान सिपाही पर हमला किया गया। मामले की जांच जारी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। एएसपी मनोज गुप्ता ने कहा कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद था। उसी की जांच के दौरान हमला हुआ। भीड़ में कुछ लोग नशे में थे। दरोगा पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप गलत है।

थाना प्रभारी रामाश्रय सरोज ने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी या तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हमले के बाद से उमराहट गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रही है। आरोपितों की तलाश जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More