राष्ट्रीय जजमेंट
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में मंगलवार शाम पुलिस टीम पर हुए बर्बर हमले ने पूरे जिले को हिला दिया। महिला से मारपीट के आरोपितों को पकड़ने गए सिपाही और चौकीदार पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। न केवल पथराव किया गया, बल्कि सिपाही के हाथ रस्सी से बांधकर उसे घर के अंदर बंधक बना लिया गया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। सिपाही की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Comments are closed.