हैलो डीएम साहब, पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हुआ है… अखिलेश यादव ने काफिला रुकवाकर सुना किसान का दर्द

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव फोन पर किसी से बात करते हुए दिख रहे। सपा के कई समर्थकों ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि अखिलेश ने पूर्वांचल एक्‍सप्रेस पर अपना काफिला रुकवाकर सड़क हादसे के पीड़ित किसान के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की। यहीं नहीं, उन्‍होंने तत्‍काल डीएम को फोन मिलाकर प्रशासन की तरफ से और मदद दिलवाने के लिए कहा।

अखिलेश यादव ने जब डीएम को फोन मिलाया तो उनको लगा कि शायद वे हादसे के बाद रास्‍ते में लगे जाम की शिकायत करना चाहते हैं। सपा अध्‍यक्ष ने स्‍पष्‍ट किया कि वे जाम के बाबत नहीं बल्कि दुर्घटना में किसान की पत्‍नी की मौत को लेकर बात करना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि मैं किसान की कुछ मदद कर रहा हूं। आप मुख्‍यमंत्री को आवेदन भेजकर किसान बीमा और दुर्घटना से जुड़ी सहायता राशि इनके खाते में भिजवा दीजिए। डीएम ने उनको आश्‍वासन दिया, तब जाकर अखिलेश का काफिला रवाना हुआ।

सुधाकर सिंह की तेरहवीं में जा रहे थे सपा अध्‍यक्ष
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव मंगलवार को मऊ जा रहे थे। उन्‍हें घोसी में सपा विधायक रहे सुधाकर सिंह की तेरहवीं में शामिल होना था। उन्होंने सड़क किनारे एक पीड़ित परिवार को देखा। किसान ने सड़क हादसे में अपनी पत्‍नी को खो दिया था। परिवार आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठा था।

किसान की पीड़ा के बारे में पूछा
अखिलेश ने तत्‍काल अपना काफिला रुकवाया। उन्‍होंने नीचे उतरकर किसान से उसकी पीड़ा के बारे में पूछा। उन्‍होंने सपा की तरफ किसान को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की। फिर समर्थकों की मदद से डीएम से फोन पर बातचीत की और किसान को सरकारी मदद दिलाने का आशवासन लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More