“हम अलग नहीं, खास हैं”… सफदरजंग अस्पताल में गूंजा दिव्यांग सशक्तिकरण का संदेश

नई दिल्ली: वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल के शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग (पीएमआर) ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस को बेहद उत्साह और संवेदनशीलता के साथ मनाया। अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के सम्मान, उनके अधिकारों और समावेशी समाज की जरूरत पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांगजन प्रतिभागियों के नेतृत्व में निकाले गए प्रेरणादायक वॉकाथॉन से हुई। इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों और बीपीओ छात्रों ने दो मार्मिक नुक्कड़ नाटक पेश किए, जिनमें पहुंच, सहानुभूति और सामाजिक समावेश के मुद्दों को जीवंत तरीके से दर्शाया गया। एमबीबीएस और नर्सिंग छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व क्विज़ का आयोजन हुआ, जबकि कविता प्रतियोगिता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर भावपूर्ण रचनाएं सुनाई गईं।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लाभार्थियों को व्हीलचेयर वितरित की गईं। इस मौके पर दिव्यांगजनों के लिए समर्पित कार्य करने वाली संस्था ‘सक्षम-एक अभियान’ एनजीओ को सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा, “यह दिन हमें याद दिलाता है कि समावेशी समाज तभी बनेगा जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।” मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. चारु बंबा ने अस्पताल में मरीजों के लिए चल रही पहुंच-सुविधाओं की जानकारी दी, जबकि पीएमआर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गुप्ता ने जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी पर बल दिया। अतिरिक्त मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आरपी सैनी, डीडीए अशोक पाल सहित पीएमआर फैकल्टी, स्टाफ और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More