भलस्वा डेयरी में खूनी खेल: प्रेमिका के भाई ने बुलाए 4 साथी, 17 साल के युवक को चाकू घोंप-घोंपकर उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेयरी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड को महज कुछ घंटों में सुलझाते हुए 17 साल के लड़के की हत्या करने वाले सभी पांच नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वे इसलिए नाराज थे क्योंकि मृतक उनकी एक साथी की बहन से बात करता था।

आउटर नॉर्थ डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि 28 नवंबर की रात गोला चौक, नमक गोदाम के पास पीसीआर कॉल आई कि 4-5 लड़कों ने एक युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया है। एसएसएन कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय घायल को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पर कई गहरे चाकू के घाव थे। इसके बाद भलस्वा डेयरी थाने में धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय मुख्य आरोपी को मृतक का उसकी बहन से बात करना नागवार था। उसने अपने चार साथियों को बुलाया और 28 नवंबर रात करीब 9 बजे स्वरूप नगर एक्सटेंशन की गली नंबर-8 में सबने मिलकर ताबड़तोड़ चाकू मार दिए।

डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि एसएचओ इंस्पेक्टर एसएस यादव के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के आधार पर सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। सभी एसएसएन कॉलोनी के ही रहने वाले हैं। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिए गए। इतने कम समय में केस सॉल्व करना टीम की मेहनत का नतीजा है। नाबालिग अपराधियों पर भी कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई होगी। आगे की जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More