संविधान दिवस पर सफदरजंग अस्पताल द्वारों के नाम रखे गए 13 महान विभूतियों के नाम पर

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल ने बुधवार को संविधान दिवस बड़े ही गौरव और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन ने एक अनूठा कदम उठाते हुए मुख्य प्रवेश द्वारों के नाम भारत के उन महान सपूतों के नाम पर रख दिए, जिन्होंने देश की आजादी, एकता, संविधान निर्माण और राष्ट्र-निर्माण में अमिट योगदान दिया।

अब जब कोई मरीज या तीमारदार अस्पताल में कदम रखेगा, तो उसे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. बिधान चंद्र रॉय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, मेजर ध्यानचंद, अरविंद घोष और भारत कोकिला सरोजिनी नायडू के नाम वाले द्वारों से गुजरना होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा, “ये नाम सिर्फ पत्थर पर नहीं लिखे गए हैं, बल्कि ये हर आने-जाने वाले व्यक्ति को न्याय, समता, स्वतंत्रता और राष्ट्रसेवा की याद दिलाते रहेंगे। संविधान की आत्मा को जीवंत करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?” चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. चारु बंबा ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास है। अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी अरोड़ा ने इसे राष्ट्रनायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया।

संविधान दिवस के अवसर पर पूरे अस्पताल में प्रस्तावना पाठ, जागरूकता गतिविधियाँ और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में सभी ने एक स्वर में संविधान के मूल्यों – न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता – को दोहराया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More