फरीदाबाद में 521 हथियारबंद, 428 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 354 किलो गांजा, 1 किलो स्मैक, 408 कट्टे जब्त

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने 2025 में अवैध हथियार, शराब तस्करी, नशीले पदार्थ और जुए के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में धमाकेदार सफलता हासिल की है। जिले में अब तक 521 हथियारबंद अपराधी पकड़े गए, 408 देसी कट्टे-7 पिस्टलें समेत 127 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। 351 शराब तस्करों पर शिकंजा कसा गया तो 428 ड्रग पेडलर सलाखों के पीछे पहुंचे। जुआरियों से 3.96 लाख रुपये नकद जब्त हुए।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ 417 मुकदमे दर्ज हुए। 408 देसी कट्टे, 7 देसी पिस्टलें, 14 चाकू और 127 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आबकारी अधिनियम में 306 केस बनाए गए, जिनमें 7459 देसी शराब की बोतलें, 3873 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 1604 बियर और 32 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

एनडीपीएस एक्ट के तहत सबसे बड़ी कार्रवाई हुई। 285 मुकदमे दर्ज कर 428 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में 354 किलोग्राम गांजा, 1.06 किलोग्राम स्मैक, 277 ग्राम चरस, 237 ग्राम सुल्फा, 24 हजार कैप्सूल, 1570 टैबलेट और 63 इंजेक्शन शामिल हैं। जुआ अधिनियम में 166 मुकदमे बनाए गए और 205 जुआरियों से 3 लाख 96 हजार 140 रुपये बरामद किए गए।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि फरीदाबाद पुलिस अपराध के हर रूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। अभियान के दौरान खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया और संदिग्ध इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। आमजन से अपील है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More