नरायना इंडस्ट्रियल एरिया में फायर स्टेशन के बगल में लगी आग, इमारत ढही, मालिक लापता

नई दिल्ली: दिल्ली के नरायना इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के कम्युनिटी सेंटर में मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि सुबह साढ़े सात बजे तक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह ध्वस्त हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस तीन मंजिला इमारत में आग लगी, उसके ठीक बगल में दिल्ली फायर सर्विस का स्टेशन है। फिर भी आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।

पुलिस के मुताबिक, दुकान के मालिक राजौरी गार्डन निवासी रोहन आग लगने से करीब आधा घंटा पहले यानी रात करीब 2.15 बजे इमारत के अंदर घुसे थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। नरायना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 2.15 बजे धुआं और लपटें दिखाई दीं। चूंकि फायर स्टेशन पास में ही था, इसलिए लोग दौड़कर वहां सूचना देने गए। इसके बावजूद आग इतनी तेजी से फैली कि पेंट्स, केमिकल और इलेक्ट्रिकल सामान होने से विस्फोट जैसे हालात बन गए। सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक इमारत का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह भरभरा कर गिर चुका था।

मौके पर दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीएमए, डीडीए, एमसीडी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं। मलबे में अभी भी सुलगने की आशंका बनी हुई है, इसलिए कूलिंग ऑपरेशन जारी है। आग का असली कारण फॉरेंसिक जांच और फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More