दिल्ली पुलिस ने दो दिन में 216 गुमशुदा ढूंढ निकाले, परिवारों की आंखों में फिर छलकी खुशी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के उत्तर जिले ने महज दो दिन की विशेष मुहिम में कमाल कर दिखाया है। 9 और 10 नवंबर को चले इस अभियान में कुल 216 गुमशुदा व्यक्ति सकुशल बरामद कर लिए गए। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी भी मामले में अपहरण, फिरौती या कोई आपराधिक साजिश नहीं पाई गई। ज्यादातर बच्चे और बड़े घरेलू कलह या छोटी-मोटी नाराजगी के चलते घर छोड़कर कहीं चले गए थे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश पर उत्तर जिला पुलिस के डीसीपी राजा बांठिय ने सभी थानों और यूनिट्स में स्पेशल टीमें गठित की थीं। इन टीमों ने तकनीकी सर्विलांस, डिजिटल एनालिसिस, सीसीटीवी फुटेज की छानबीन, शिकायतकर्ताओं से ताजा जानकारी, एनजीओ और शेल्टर होम्स के साथ मिलकर दिन-रात एक कर दिया। नतीजा यह रहा कि 2021 से 2025 तक के दर्जनों पुराने गुमशुदगी के केस भी सुलझ गए।

डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि थाना-वार आंकड़े देखें तो बुराड़ी थाने ने सबसे ज्यादा 34, सराय रोहिल्ला ने 30, सदर बाजार ने 24, कोतवाली ने 22 और कश्मीरी गेट ने 20 गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढ निकाला। इसी तरह तिमारपुर में 18, उत्तर जिला तलाश टीम ने 16, वजीराबाद में 15, गुलाबी बाग में 11, लाहौरी गेट व सुबजी मंडी में 10-10, रूप नगर में 5 और सीएडब्ल्यू सेल ने 1 व्यक्ति को बरामद किया। कुल मिलाकर 216 परिवारों की आंखों के तारे घर लौट आए। कई परिवार तो उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस की मेहनत से उनकी दिवाली एक साथ रोशन हो गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More