राष्ट्रीय जजमेंट
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में खोदाई के दौरान राधा-कृष्ण की मूर्ति मिली। उसके पास में ही एक सांप बैठा था, जो मूर्ति की रक्षा कर रहा था। इसके अलावा पास में ही एक प्राचीन भोजपत्र भी था। मूर्ति मिलने के कुछ देर बार सांप की मौत हो गई। वहीं, जिस किसान की मूर्ति मिली, उसकी भी तबीयत खराब हो गई है। मामला माखी क्षेत्र के मिर्जापुर कला गांव का है।मिर्जापुर कला गांव के खेत में मेड किनारे झाड़ियों का हटाकर किसान खोदाई कर रहा था, तभी राधा-कृष्ण की एक मूर्ति मिली। उसके पास में ही भोजपक्ष और घड़ा मिला। खोदाई के दौरान फावड़ा लगने से सांप घायल हो गया, जिससे उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं, मूर्ति मिलने के बाद किसान की तबीयत बिगड़ गई। किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी के अनुसार, मूर्तियों का वजन लगभग दो किलो है और तांबे की है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है। वहीं, पत्र को उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय को भेजा जा रहा है। वहां से आने वाली टीम इस पर लिखी भाषा और मूर्तियों की प्राचीनता के बारे में जांच करेगी कि कितनी पुरानी मूर्ति है और भोजपत्र पर क्या है। साथ ही यह कौन सी भाषा है।खोदाई में राधा-कृष्ण की मूर्ति की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो वहां भीड़ लग गई। लोगों ने जहां पर मूर्ति मिली है, वहां पर मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। अभी मूर्तियां किसान की सुरक्षा में रहेंगी।
Comments are closed.