स्टॉक मार्केट में तगड़ा मुनाफा दिखाकर लाखों रुपए ठगे, दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से पकड़े दो साइबर ठग

नई दिल्ली: “यूनाइटेड इंडिया अलायंस” नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में मिताली चोपड़ा नाम की लड़की रोज़ स्टॉक टिप्स देती थी। ग्रुप में लोग लाखों का मुनाफा दिखाकर स्क्रीनशॉट डालते थे। बुराड़ी के एक प्राइवेट कॉलेज में अकाउंटेंट केवाल कुमार को लालच आ गया। उन्होंने पहले 10 हजार, फिर 70 हजार, 52 हजार और आखिर में 1.99 लाख रुपये “यूनाइटेड होम प्रो” नाम के फर्जी ऐप में डाल दिए। जब पैसे निकालने गए तो ऐप ने जवाब दे दिया – आप ठगे गए!

डीसीपी उत्तर जिला राजा बंठिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही उत्तर जिले की साइबर पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर रोहित गहलोत के नेतृत्व में एसआई अरविंद यादव, हेड कांस्टेबल हिमांशु, कांस्टेबल सुमित और सीडीआर विशेषज्ञ हेड कांस्टेबल भारत की टीम ने तीन दिन में 800 किलोमीटर की दौड़ लगाई। गूगल लॉग, आईपी एड्रेस, 100 से ज़्यादा मोबाइल नंबरों के सीडीआर और बैंक ट्रांजेक्शन का महीन विश्लेषण किया। निशाना हरियाणा के रोहतक और हिसार पर टिका।

5 नवंबर को मेहम (रोहतक) में छापा मारकर सबसे पहले नीड़ज (28) को पकड़ा गया, जो वहां कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चलाता है। उसने कबूला कि उसने अपना करंट अकाउंट 2% कमीशन के लिए दोस्त अमन को दिया था। उसी दिन रोहतक से अमन (24) को भी धर दबोचा गया, जो कपड़ों की दुकान चलाता है। अमन ने खुलासा किया कि वह अकाउंट साइबर ठगों को 4% कमीशन पर सप्लाई करता था और बीच का मास्टरमाइंड अजय अभी फरार है।

पुलिस ने अब तक कई संदिग्ध खाते फ्रीज करवाए हैं, जिनमें शिकायतकर्ता व अन्य पीड़ितों के 29,110 रुपये होल्ड कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन, 5 डेबिट कार्ड, 2 सिम और एक चेकबुक बरामद हुई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड पोर्टल पर इस गिरोह से जुड़ी 16 और शिकायतें मिली हैं। डीसीपी उत्तर जिला राजा बंठिया ने बताया कि ठगी का पूरा नेटवर्क तोड़ा जा रहा है। जल्द ही बाकी सरगना भी सलाखों के पीछे होंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More