शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 3.38 लाख ठगने वाला गैंग पकड़ा, दो गिरफ्तार, 50 म्यूल अकाउंट्स का मास्टरमाइंड धराया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल उत्तर-पश्चिम ने शेयर मार्केट में ऊंचा मुनाफा देने के नाम पर आम लोगों को ठगने वाले एक संगठित गिरोह पर बड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे को बाउंड डाउन किया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि मुख्य आरोपी अमूल्य शर्मा (23) करीब 50 म्यूल अकाउंट्स का ऑपरेटर और सप्लायर था, जो पूरे देश में चल रहे साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे थे।

उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि भाई परमानंद कॉलोनी निवासी ने 18 सितंबर को ऑनलाइन शिकायत की थी कि साइबर ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 3.38 लाख रुपये ठग लिए। इस पर थाना साइबर उत्तर-पश्चिम में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर दिनेश दहिया (एसएचओ साइबर) के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की। एसीपी साइबर राजीव कुमार के पर्यवेक्षण में धन के ट्रेल का गहन विश्लेषण किया गया। पता चला कि ठगी की रकम म्यूल अकाउंट्स में आई और फिर एटीएम से निकाली गई। एटीएम फुटप्रिंट्स, लोकेशन और लेनदेन पैटर्न के आधार पर पुलिस की नजर लक्ष्मी नगर क्षेत्र में सक्रिय अमूल्य शर्मा पर पड़ी।

तकनीकी निगरानी से खुलासा हुआ कि अमूल्य शर्मा अकेला 50 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स चलाता और सप्लाई करता था। ठगी की रकम को ये आरोपी क्रिप्टोकरेंसी में बदल रहे थे। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने अमूल्य शर्मा (23), गरवित शर्मा (26) को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे आरोपी सुझल सभरवाल (20) को बाउंड डाउन किया गया। तीनों ही लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले हैं। अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए।

पुलिस का कहना है कि ये गिरोह देशभर में सक्रिय साइबर ठगों को म्यूल अकाउंट्स मुहैया कराता था। आरोपियों के अन्य मामलों में लिप्त होने की जांच की जा रही है और उनके ऊपरी सहयोगियों की तलाश जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More