बदायूं में मंदिर के पुजारी का बेरहमी से कत्ल, गला दबाकर मार डाला! भगवान के चांदी वाले मुकुट लूट ले गए बदमाश

राष्ट्रीय जजमेंट

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में साईं मंदिर के पुजारी की हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर हत्या की वारदात से इलाके में हडकंप मच गया और बदायूं की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यह हत्या की सनसनीखेज वारदात शहर की नवादा चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई है। वारदात की जानकारी होने पर आसपास के श्रद्धालु और लोग जमा हो गए। लूट और हत्या से पहले हत्यारों ने सीसीटीवी का डीवीआर गायब कर दिया।वारदात की सूचना के बाद मौके पर एसपी देहात, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया। एसपी सिटी ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई है। और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की तलाश की जा रही है। वहीं एसओजी सहित सर्विलांस टीम और फोरेंसिक टीम ने हत्याकांड के बाद सबूत जुटाए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरी वारदात शहर की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नवादा स्थित सर्वेश्वर साईं मंदिर की है।
यहां कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कल्लिया काजमपुर गांव निवासी मनोज शंखधार (40 वर्ष) तकरीबन आठ सालों से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवादा चौकी के समीप साईं मंदिर में रहकर पूजा-पाठ किया करते थे। उक्त मंदिर में भोलेनाथ का शिवलिंग सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान हैं। भक्तगण प्रतिदिन पूजा-पाठ करने सुबह तड़के यहां पहुंचते है। जब आसपास के रहने वाले कुछ लोग आज सुबह तड़के पूजा-पाठ करने मंदिर आए। तब इस दौरान किसी ने ऊपर छत पर पुजारी मनोज शंखधार की हत्या की वारदात को देखा।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पूजारी के हाथ-पैर बंधे हुए थे। और संभवत: गला दबाकर हत्या की घटना को हत्यारों ने अंजाम दिया है। इसके बाद मौजूद लोगों ने घटना के वीडियोज-फोटो लिए बनाए और पूरी वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। यहां बता दें कि मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुजारी के लिए 57 सौ रुपये प्रति माह बतौर मानदेय के रूप में दिया जाता था। दिनभर मंदिर में नियमित पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण के बाद रात को पुजारी मंदिर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोते थे।आज सुबह जब भक्तगण मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार खुला हुआ देखा। लेकिन पुजारी नहीं दिखाई दिए। कुछ भक्तगणों ने उन्हें आवाजें दी। लेकिन जब पुजारी की ओर से कोई जबाव नहीं मिला तो भक्तजनों इधर-उधर उन्हें देखते हुए छत पर स्थित कमरे में पहुंच गए तो वहां पुजारी का मृत शव देख सभी के होश उड़ गए। गमछे से उनकी दोनों टांगे बंधी हुई थीं।पूरे मामले की जानकारी होने पर प्रभारी एसएसपी डॉ. हृदेश कठेरिया,एसपी सिटी समेत सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकिलत किए। माना जा रहा है कि बदमाश मंदिर के पिछले हिस्से से छत के रास्ते दाखिल हुए होंगे। वहीं मंदिर प्रबंधक सुरेंद्र वैश्य ने बताया कि चांदी के दो मुकुट मंदिर में नहीं मिले है।एसपी सिटी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि वारदात के कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। लूट जैसी घटना नहीं हुई है, अभी तक सामान पूरा मिला है। हत्याकांड के पीछे क्या कारण हैं। उसकी जांच की जा रही है। कई पुलिस टीमों को घटना के खुलासे के लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी की तलाश की जा रही है। मौके से मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी भी गायब मिलें है।इधर इस वारदात पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहुशाम सिद्दीकी मौके पर पहुंच गए उनका कहना है कि यहां हिंदू-मुस्लिम मिक्स आबादी है। बहुत ही दु:खद घटना है। और पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। हत्याकांड की जांच अब पुलिस कर रही है। जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More