सोनभद्र खनन हादसा; अब तक 5 मौतें, सरकार ने 20-20 लाख मुआवजा देने की घोषणा की

राष्ट्रीय जजमेंट

सोनभद्र: सोनभद्र खनन हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस की टीम को आज 4 शव मिले हैं. रविवार को 1 लाश मिली थी. जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम अभी भी ऑपरेशन में जुटी हुई है. अभी कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि 20 लाख रुपए सरकार सभी मृतक के परिवार को देगी.ये है पूरा मामला: ओबरा थाना में बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में यहां कृष्णा माइनिंग वर्क्स में तमाम मजदूर काम करते हैं. रोजाना की तरह बीते शनिवार शाम भी मजदूर काम में जुटे थे. इस दौरान पत्थर की खदान ढहने लगी. इससे पहले कि मजदूर संभल पाते उनके ऊपर कई पत्थर गिर पड़े. करीब 15 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए थे. शनिवार रात से ही लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तो 1 शव मिला, जबकि रविवार 4 शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए.रेस्क्यू कर्मियों ने बताया कि एक बड़ी चट्टान जो कि लगभग 6 मीटर चौड़ी है और 18 मीटर लंबी है. उसके नीचे मजदूर दबे हुए हैं. जिसे तोड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ओबरा थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने 5 शव बरामद होने की पुष्टि की है और बताया कि शनिवार और रविवार रात ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद कुल मिलाकर अब तक 4 मजदूरों की डेड बॉडी बरामद की गई है. ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है.इस दौरान जिला प्रशासन ने अब तक 5 मिले शवों की शिनाख्त कराई है, मृतकों में राजू पुत्र त्रिवेणी (28) निवासी ग्राम अमरेनिया, थाना चोपन, संतोष पुत्र शोभनाथ (28), निवासी ग्राम टोला करमसार ग्राम पनारी, थाना ओबरा, इंद्रजीत पुत्र शोभनाथ (28) ग्राम करमसार पनारी, थाना ओबरा और रविंद्र उर्फ नानक पुत्र राजकुमार (22), कचनरवा जबकि पांचवा राम खेलावन पुत्र सीताराम (40), निवासी टोला खड़री, ग्राम पंचायत पनारी, थाना ओबरा शामिल है.प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने परिजनों को दी सांत्वना: प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल सोमवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे. मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उनकी हर तरह से मदद की जाएगी. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल बिल्ली मारकुंडी पहुंचकर निरीक्षण किया और रेस्क्यू के काम को परखा. मीडिया से बात करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र ने बताया, मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More