गोविंदपुरी हत्याकांड में पांच आरोपी धराए, एकतरफा इश्क की रंजिश में युवक को चाकू गोदा

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने एकतरफा प्यार की रंजिश में 23 साल के रोशन की चाकू गोदकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी प्रिंस वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड से रोशन के एकतरफा इश्क से नाराज होकर दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से महज कुछ घंटों में सभी आरोपियों को दबोच लिया।

दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 14 नवंबर की रात 9:52 बजे गोविंदपुरी थाने में पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि प्रवासी एकता कैंप में एक शख्स खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल रोशन (23), निवासी इंदिरा कल्याण कैंप, ओखला फेज-1 को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन 15 नवंबर को थाना गोविंदपुरी में मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर विनीत मलिक के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई तो पांच हमलावरों की तस्वीर साफ हो गई। तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सबसे पहले मुख्य आरोपी प्रिंस वर्मा (20) और अमन उर्फ बुद्धा (19) को पकड़ा गया। इनके इशारे पर नीरज (18), आशीष (18) और अंगद (19) को भी हिरासत में ले लिया गया।

सख्त पूछताछ में प्रिंस ने कबूल किया कि रोशन उसकी गर्लफ्रेंड से एकतरफा प्यार करता था। इससे गुस्साए प्रिंस ने दोस्तों के साथ मिलकर रोशन को सबक सिखाने का प्लान बनाया और रात के अंधेरे में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू, आरोपियों के खून से सने कपड़े और एक स्कूटी बरामद की गई, जिससे आरोपी फरार होने की फिराक में थे। सभी आरोपी गोविंदपुरी और नवजीवन कैंप के रहने वाले हैं और इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More