राष्ट्रीय जजमेंट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मातृभूमि के मान और महिमा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनकी हर पुकार में स्वतंत्रता की गूंज, हर कदम में स्वाभिमान की ज्वाला थी। उन्होंने जंगलों को जागरण, जनों को जननी के प्रति समर्पण की नई परिदी। जय जोहार।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यभूमि, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से सुसज्जित झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर सभी झारखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’
Comments are closed.