शाहदरा में रेस्टोरेंट पर फायरिंग का ब्लाइंड केस सुलझा, वसूली गैंग का सरगना नाबालिग समेत चार धराए

नई दिल्ली: दिल्ली शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ ने महज पांच दिनों में सिगार किचन एंड बार पर हुई दोहरी गोलीबारी के ब्लाइंड मामले का पर्दाफाश कर एक संगठित वसूली गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन नाबालिग अपराधी और एक वयस्क मनाव को गिरफ्तार किया। इनके पास से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरोह का मास्टरमाइंड एक नाबालिग है, जो इंस्टाग्राम पर ‘शाहदरा शूटर्स’ ग्रुप चलाकर फायरिंग के वीडियो अपलोड करता था। हथियार बरामदगी और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि 9 नवंबर की रात करीब 10:40 बजे झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगार किचन एंड बार की ऑपरेशंस हेड गेट पर खड़ी थीं। तभी दो व्यक्ति स्कूटी पर गुजरे और दो राउंड फायरिंग की। डेढ़ घंटे बाद वही स्कूटी और एक मोटरसाइकिल लेकर पांच बदमाश लौटे। इस बार चार राउंड फायरिंग की गई, जिसका मकसद वीडियो बनाकर वसूली करना था। गार्ड रवि ने लाइसेंसी हथियार से जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक शूटर मनाव घायल हो गया। घटनास्थल से सात खोखे और एक जिंदा राउंड बरामद हुए। जीटीबी एनक्लेव थाने में धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एसीपी ऑपरेशंस मोहिंदर सिंह की निगरानी में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि योगेश शर्मा उर्फ योगी और गोलू वसूली का धंधा चलाते हैं। जांगी ऐप से किशोरों को संपर्क कर एक लाख रुपये प्रति शूटर देने का लालच दिया। पहली फायरिंग असफल रहने पर दूसरी बार पांच लोग पहुंचे। फायरिंग का वीडियो बनाकर पीड़ितों को धमकाते थे। घायल मनाव ने अस्पताल में झूठ बोला कि गिरकर चोट लगी। मुख्य नाबालिग आरोपी का 2023 में विवेक विहार थाने में हत्या का केस दर्ज है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ये दिल्ली के अपराधी नेटवर्क से जुड़े हैं। हथियार सुपुर्द करने वाले हैंडलर की तलाश तेज है। जीटीबी एनक्लेव थाने में आगे की जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More