कानपुर में सीएसजेएमयू की 2 छात्राएं दो दिनों से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस ने किया पांच टीमों का गठन

राष्ट्रीय जजमेंट 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में बीबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही दो छात्राएं पिछले दो दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। दोनों के बैग विश्वविद्यालय परिसर के पार्क में मिले, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। घटना के बाद से छात्राओं के परिजनों में दहशत का माहौल है। परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चियां आखिर कहां गईं? इसके बारे में कोई जानकारी तो मिलनी चाहिए।
दोनों छात्राओं के मिले बैगजानकारी के मुताबिक, उन्नाव के शुक्लागंज और कानपुर के कल्याणपुर के गूबा गार्डन की रहने वाली दोनों छात्राएं शनिवार सुबह घर से विश्वविद्यालय के लिए निकली थीं। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिजन चिंतित होकर खोजबीन में जुट गए। खोज के दौरान विश्वविद्यालय पहुंचे स्वजन को एक पार्क में दोनों के बैग पड़े मिले, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय और आस-पास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में दोनों छात्राएं विश्वविद्यालय से निकलकर एक ऑटो रिक्शा में बैठती हुईं दिखाई दीं। इसके बाद उनकी आखिरी लोकेशन झकरकटी बस अड्डे के पास पाई गई, जिसके बाद दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए।
पांच टीमें जांच में लगीं
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि छात्राओं की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। अब तक 150 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज देखी जा चुकी है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबरों का CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि उनके संपर्क में आए लोगों और लोकेशन का पता लगाया जा सके।पुलिस को शक है कि छात्राएं स्वेच्छा से गई हों या किसी के बहकावे में आई हों। हालांकि, अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। रविवार होने के चलते पुलिस छात्राओं के सहपाठियों से संपर्क नहीं कर सकी। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन और सहपाठियों से पूछताछ शुरू की गई, लेकिन फिर भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों में भयलापता होने की खबर के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं और उनके परिवारों में दहशत है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां पढ़ाई में होशियार थीं और किसी से दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि पुलिस की कई टीमें बस अड्डे और झकरकटी क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। CDR रिपोर्ट आने के बाद दोनों की मूवमेंट और संपर्कों को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More