उत्तर प्रदेश में तेजाब पिलाने और गैंगरेप की शिकार किशोरी की हालत बिगड़ी, कानपुर रेफर, एक आरोपी भी अरेस्ट

राष्ट्रीय जजमेंट 

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में नाबालिग किशोरी की गैंगरेप कर तेजाब पिलाए जाने से हालत बिगड़ जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। झांसी मेडिकल कालेज से रेफर की गई किशोरी को अब कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है। हैवानियत की इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना को लेकर गांव के लोग हतप्रभ है। बताते है कि कुछ दिन पहले नाबालिग किशोरी अपने घर में सो रही थी। तभी रात में तीन दीवाल फांदकर घर में घुस गए और किशोरी को उठाकर छत पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद किशोरी को तेजाब उसे जबरन पिला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तभी आरोपी धमकी देते भाग गया। परिजनों ने पीड़ित किशोरी को आननफानन इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।झांसी मेडिकल कालेज में हालत में सुधार न होने पर पीड़िता को लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि लखनऊ में इलाज में लाखों रुपये का खर्चा आने पर बेटी को जिला अस्पताल हमीरपुर लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। बताया कि अब बेटी को कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों ने यह घिनौनी घटना की है। घटना के बाद जबरन तेजाब पिला दिया गया है जिससे बेटी की हालत नाजुक है।तलाश में जुटी पुलिस
जलालपुर थाने के इंस्पेक्टर पीके पटेल ने बताया कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसे तेजाब की तरह पानी पिलाए जाने के मामले में परिजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। घटना में शामिल एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि परिजनों के बयान पर घटना की जांच के साथ भागे आरोपियों की तलाश भी कराई जा रही है।

राष्ट्रीय जजमेंट 

मेरठ के छोटे से गांव की बहू गजाला हाशमी बनीं अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर, झूम उठे गांववाले

मेरठ: मेरठ के सरधना क्षेत्र का छोटा सा गांव कुलंजन इन दिनों गर्व और खुशी से झूम रहा है। वजह है, अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में गजाला हाशमी का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनना। गजाला इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न सिर्फ अमेरिका, बल्कि भारत के मेरठ जिले का नाम भी रोशन कर दिया है।गजाला हाशमी के पति अजहर खान मूल रूप से कुलंजन गांव के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी इस सफलता की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा इलाका उत्सव में डूब गया। ढोल-नगाड़ों की थाप और मिठाइयों की मिठास ने माहौल को खुशियों से भर दिया। गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने एक-दूसरे को बधाई दी। घर-घर में जश्न का दौर चला और हर किसी के चेहरे पर गर्व झलकने लगा।परिवार के सदस्य डॉ. हैदर खान, शादाब खान, मुशाम खान, अलमास खान, फरहा खानम, अनस खान, हुमा खान, मारिया हसन और अशमीरा खान ने गजाला हाशमी को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं। परिवार का कहना है कि यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे सरधना और भारत के लिए गौरव का क्षण है।डॉ. हैदर खान ने कहा, गजाला ने साबित किया है कि शिक्षा और दृढ़ संकल्प से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में इतिहास रच सकता है। उनकी यह सफलता मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। वहीं परिवार की महिलाओं ने कहा कि गजाला का यह कदम महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है, जो आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने का हौसला देगा।
गांव के बुजुर्गों ने गजाला की सफलता पर दुआएं दीं कि वे अपने पद पर रहकर समाज, शिक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए कार्य करें। ग्रामीणों का कहना है कि गजाला की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को बताएगी कि सपनों को पूरा करने के लिए सीमाएं नहीं, बस हिम्मत चाहिए।मेरठ से भी है गहरा रिश्तामेरठ शहर से भी गजाला का नाता जुड़ा है। जैदी सोसायटी निवासी शादाब खान ने बताया कि गजाला उनकी बहन की खाला की बहू हैं। उनकी खाला का परिवार दशकों पहले मेरठ के पुरानी तहसील क्षेत्र में रहता था। वहीं से पारिवारिक रिश्ता शुरू हुआ, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन कर गया।

राष्ट्रीय जजमेंट 

टॉफी का लालच देकर कमरे में ले गया, 65 साल के बूढ़े ने बच्ची से किया गंदा काम, मां ने रंगे हाथ पकड़ा

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 65 वर्षीय व्यक्ति ने एक बच्ची के साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। बच्ची को टॉफी की लालच देकर पड़ोसी व्यक्ति अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। अचानक बच्ची को खोजते हुए पड़ोसी के घर पहुंची बच्ची की मां ने अश्लीलता कर रहे व्यक्ति को देख अवाक रह गई। शोर गुल मचाकर उसने अन्य पड़ोसियों को इकट्ठा किया और पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, सरांय अकिल कोतवाली क्षेत्र के बसुहार गांव का रहने वाला व्यक्ति मंझनपुर में केयर टेकर है। वह किराए का कमरा लेकर रहता है। उसकी पड़ोसी किराएदार महिला परिवार के साथ रहा करती है। उसके पास एक तीन वर्षीय बेटी है। जिसे खिलाने के बहाने अक्सर वह चॉकलेट और टॉफी लेकर आता और देता था। पड़ोसी महिला भी उस पर वृद्ध होने के नाते भरोसा करती थी। दो दिन पहले उसने बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में ले गया और उसे बैड टच कराते हुए अश्लीलता किया। बच्ची को खोजते हुए उसकी मां युवक के घर में जा पहुंची। जहां का नजारा देख वह अवाक रह गई और चीख पुकार करते हुए अन्य पडोसियों को बुलाया।
पीड़ित बच्ची की मां का अरोप है कि व्यक्ति ने अपने गुप्तांग को बच्ची में मुंह में डाल रखा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए पूंछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार भी किया। उधर बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची मां का कहना है कि डॉक्टरों ने बच्ची पर इंफेक्शन होने की आशंका व्यक्ति किया है।एसपी बोलेइस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी महिला की बच्ची के साथ पड़ोसी किराएदार युवक गलत काम करते पकड़ा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

राष्ट्रीय जजमेंट 

20 रुपये में तैयार करते थे ₹50 लीटर बिकने वाला दूध! बजरंग डेयरी में ऐसे बनता था ‘जहर’, यूपी से दिल्ली तक सप्लाई

आगरा। ताजनगरी आगरा के खेरागढ़ में चल रही बजरंग डेयरी एंड चिलर प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दूध बनाने के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। रविवार की रात मारे गए इस छापे में टीम को वह सब मिला, जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं। टीम को प्लांट के भीतर पाम ऑयल, वनस्पति ऑयल, मिल्क पाउडर, केमिकल और भारी मात्रा में मिक्स दूध मिला। अधिकारियों ने मौके से 5300 लीटर मिलावटी दूध जब्त कर तत्काल नष्ट करवा दिया। साथ ही डेयरी संचालक पवन कुमार शर्मा और मालिक प्रमोद शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।खाद्य विभाग में सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार की रात 9 बजे खेरागढ़ डूंगर वाला बसई नवाब रोड पर बनी बजरंग डेयरी एंड चिलर प्लांट पर छापा मारा। यह कार्रवाई सोमवार की दोपहर 3 बजे तक चली। टीम जब प्लांट के अंदर पहुंची तो वहां बड़े-बड़े टैंक दूध से भरे हुए मिले। लेकिन, जब जांच की गई तो पता चला कि यह दूध नहीं, बल्कि मिलावटी घोल है। यहां पाम ऑयल, स्किम्ड मिल्क पाउडर, सर्विटोल और अज्ञात लिक्विड मिक्सचर को मिलाकर नकली दूध तैयार किया जा रहा था। मिक्सर मशीनों में यह सामग्री लगातार चल रही थी।खाद्य विभाग की इस छापेमारी ने मिलावटखोरी के एक बड़े रैकेट को भी उजागर कर दिया है। टीम को मौके पर 18 बैग स्किम्ड मिल्क पाउडर, 70 टिन रिफाइंड पाम ऑयल, 36 टिन वनस्पति आयल, 5-5 ड्रम सर्विटोल और अज्ञात लिक्विड मिक्सचर मिले हैं। जब्त किए गए दूध और सामान की कुल कीमत लाखों रुपये में बताई गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस सामग्री से हर दिन हजारों लीटर नकली दूध तैयार किया जा रहा था।अरे… ये क्या कर रहे हो! युवक ने बीच बाजार युवती का गला रेता, रोकने के लिए चीखते रहे पर कोई नहीं आया नजदीकएक लीटर दूध पर 30 रुपये का फायदासहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, पूछताछ में प्लांट के मालिक ने बताया कि 1 लीटर नकली दूध बनाने में करीब 20 रुपये की लागत आती है। इसके बाद दूध की बिक्री 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से होती है। प्लांट में नकली दूध बनाने के लिए कई तरीके की मशीन लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में रोजाना 10 हजार लीटर नकली दूध बनाया जाता है। ऑन डिमांड दूध बनाकर उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में बिक्री के लिए टैंकरों से खपाया जाता है। शादियों के सीजन में मांग और बढ़ जाती है। प्लांट के लिए किराए पर मकान लिया गया था, जिसका किराया डेढ़ लाख रुपए महीना है।महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नकली दूध बनाने वाला गिरोह मासूम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। नकली दूध और उसे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से डायबिटीज, कॉलेस्ट्रॉल, दिल की बीमारियां और पेट से जुड़े रोगों का खतरा रहता है। शुरुआती जांच के बाद, फिलहाल इस डेयरी को सील कर दिया गया है। प्लांट से लिए गए 10 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More