लाल किला मेट्रो के पास i20 कार में भयावह धमाका, UAPA में मामला दर्ज, पूरे देश में हाई अलर्ट, NIA-NSG की टीमें तैनात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक बार फिर आतंक की आग में झुलस गई। शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक सफेद हुंडई i20 कार (हरियाणा नंबर प्लेट HR-26 सीरीज) में अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे सैकड़ों मीटर दूर तक उड़ गए, आसपास खड़ी 6 कारें और 3 ऑटो रिक्शा आग की लपटों में घिर गए। लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे चकनाचूर हो गए, दुकानों के शटर उड़ गए और सड़क पर खून के छींटे व जले हुए शव बिखरे पड़े थे। घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी का मंजर किसी युद्धक्षेत्र जैसा था।

मिली जानकारीके अनुसार इस हाई-इंटेंसिटी विस्फोट में कम से कम 8 से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में पैदल यात्री, आसपास की गाड़ियों में सवार लोग और संभवतः कार में मौजूद 3-4 व्यक्ति शामिल हैं। घायलों को फौरन लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। दिल्ली फायर सर्विस को शाम 6:55 बजे सूचना मिली और 7 दमकल गाड़ियां व 15 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर पूरी तरह काबू शाम 7:29 बजे पाया गया।

चश्मदीदों का खौफनाक बयान: ‘जमीन हिल गई, बॉडी पार्ट्स उड़ते देखे’

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया, “अचानक जोरदार धमाका हुआ, जैसे बम फटा हो। कार के टुकड़े उड़कर लाल मंदिर तक जा गिरे। एक व्यक्ति का हाथ सड़क पर पड़ा था, कई शव जलकर काले हो चुके थे। लोग चिल्लाते हुए भाग रहे थे, ‘भागो-भागो’ की आवाजें गूंज रही थीं।” एक अन्य चश्मदीद ने कहा, ” धमाका इतना तेज था कि कान बंद हो गए। बाहर निकला तो आग की लपटें और धुआं चारों तरफ था।” सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट का लाइव मोमेंट कैद हो गया, जिसमें कार के पिछले हिस्से से विशाल फायरबॉल निकलता दिख रहा है।

जांच में चौंकाने वाले खुलासे: सुनहरी मस्जिद पार्किंग में 3 घंटे खड़ी थी कार, पुलवामा लिंक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें स्निफर डॉग्स के साथ मौके पर छानबीन कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में कोई गड्ढा नहीं मिला, या वायर नहीं पाए गए, जिससे स्टिकी बम या नई तरह के कम-शोर विस्फोटक की आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी से पता चला कि विस्फोट वाली i20 कार दोपहर 3:19 बजे सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6:48 बजे निकली। चार मिनट बाद धमाका हो गया।

कार गुरुग्राम निवासी मोहड़ सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो कई बार बिकी। आखिरी मालिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का तारिक बताया जा रहा है। सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया है। कार का सितंबर में फरीदाबाद में गलत पार्किंग का चालान भी कटा था। पुलिस ने कोतवाली थाने में यूएपीए की धारा 16, 18, विस्फोटक अधिनियम 3-4 और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। कल सुबह ही फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामदगी से लिंक की जांच हो रही है।

 हर संभावना की जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ; गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रात में एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और फिर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “शाम करीब 7 बजे सुभाष मार्ग पर हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इससे पैदल यात्री घायल हुए और वाहन क्षतिग्रस्त हुए। सूचना के 10 मिनट में क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें पहुंच गईं। एनएसजी, एनआईए, एफएसएल जांच कर रही हैं। सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। हर एंगल से जांच होगी, कोई संभावना छुकाई नहीं जाएगी। नतीजे जनता के सामने रखे जाएंगे।”

 पीएम मोदी ने की स्थिति की समीक्षा, संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री से फोन पर बात कर स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से अपडेट लिया। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, “दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। प्रभावितों को पूरी मदद दी जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली में हुए विस्फोट से जान गंवाने वालों के परिवारों को हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,’दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’

पीड़ितों को हर संभव मदद, जांच में कोई कोताही नहीं: सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों से बैठक की और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दर्दनाक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को बेहतर इलाज मिलेगा, जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सरकार पीड़ितों के साथ है।”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, “शाम 6:52 बजे रेड लाइट पर रुकी धीमी गति की कार में विस्फोट हुआ। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं।”

पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया हैं। दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन, धार्मिक स्थल पर CISF की सतर्कता बढ़ाई गई हैं। पड़ोसी राज्यों यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र में चेकिंग तेज कर दी हैं। लाल किला मेट्रो के गेट-1 और 4 बंद किए गए है। जांच से आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन सामने आ सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More