देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा IED बनाने का पूरा जखीरा, 2900 किलो विस्फोटक बरामद, डॉक्टर गिरफ्तार

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को बड़ा झटका देने की साजिश को नाकाम कर दिया है। धौज क्षेत्र के अल-फलहा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मुजामिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन दिन में लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है। इसके साथ ही एक क्रिनकॉव असाल्ट राइफल, पिस्टल, सैकड़ों जिंदा कारतूस और IED बनाने की पूरी किट भी जब्त की गई है।

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यह सिलसिला अक्टूबर माह में जम्मू-कश्मीर के नौगाम क्षेत्र से शुरू हुआ था। वहां अज्ञात राष्ट्रविरोधी तत्वों ने प्रतिबंधित संगठन से जुड़े पोस्टर चिपकाकर सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश की थी। थाना नौगाम में मामला दर्ज होने के बाद जांच के दौरान फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलहा अस्पताल में तैनात डॉक्टर मुजामिल की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा के साथ मिलकर अक्टूबर अंत में डॉक्टर मुजामिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर 8 नवंबर को पुलिस ने धौज क्षेत्र से एक क्रिनकॉव असाल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए।

अगले दिन 9 नवंबर को गांव धौज से फतेहपुर तगा रोड पर बने एक कमरे की तलाशी ली गई। वहां से IED बनाने के लिए 358 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट सहित अन्य रसायन, ज्वलनशील पदार्थ, बिजली के सर्किट, बैटरी, वायर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और मेटल शीट जैसी सामग्री मिली।

सबसे बड़ी बरामदगी सोमवार 10 नवंबर को हुई, जब फतेहपुर तगा की डहर कॉलोनी से 2563 किलोग्राम विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया। इस तरह कुल मिलाकर अब तक करीब 2900 किलोग्राम खतरनाक सामग्री पुलिस के हाथ लग चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि आरोपी डॉक्टर मुजामिल लंबे समय से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त था। उसके तार कश्मीर के अलगाववादी तत्वों से जुड़े बताए जा रहे हैं। पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More